ETV Bharat / state

PM मोदी के बयान का नीतीश ने किया समर्थन, बोले- 'परिवारवादी पार्टियों का लंबे समय तक चलना मुश्किल' - नशा मुक्ति दिवस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान (PM Modi On Nepotism Politics) का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पारिवारिक पार्टियां देश को नुकसान पहुंचा रही है. सीएम ने कहा कि लोग खुद को, अपने परिवार को और बाल बच्चे को जहां पहुंचाते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. पढ़िए पूरी खबर..

nitish kumar statement on nepotism
nitish kumar statement on nepotism
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:30 PM IST

पटना: नशा मुक्ति दिवस (Bihar Drug Addiction Day 2021) पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए पारिवारिक पार्टियों (Nepotism In Bihar Politics) को लेकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि बिहार की राजनीति में कई पार्टियां परिवार को लेकर ही चल रही है, लेकिन बहुत दिनों तक ऐसी पार्टियां सरवाइव करेगी, यह संभव नहीं है. कई लोग अपने परिवार और बाल बच्चों को पार्टियों में जगह दे रहे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. पीएम और सीएम दोनों ने कांग्रेस के साथ ही लालू यादव (Nitish Kumar Attack on lalu yadav ) पर भी इस बयान के जरिए निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- संविधान दिवस: कैरेक्टर खो चुके दल कैसे करेंगे लोकतंत्र की रक्षा:पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते हैं. संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारिवारिक पार्टियों (PM Modi On Nepotism Politics) को संविधान के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बताया. पीएम के इसी बयान का नीतीश कुमार ने समर्थन किया है.

नेपोटिज्म पार्टियों पर CM का बयान

ये भी पढ़ें- मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

पीएम ने कहा 'देश में एक संवैधानिक लोकतांत्रिक परंपरा है और इसमें राजनीतिक दलों का अपना एक महत्व है. राजनीतिक दल भी हमारे संविधान की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रमुख माध्यम हैं, लेकिन संविधान की भावना को चोट तब पहुंचती है, जब राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो देते हैं.' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो दल स्वयं लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हो, वह लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें: दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित शपथ ग्रहण के मुख्य समारोह में मौजूद लोगों समेत सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों को शपथ दिलाई है. नशा मुक्ति दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के बातों का समर्थन किया. परिवारवाद (CM Statement On Nepotism) और ऐसी पार्टियों पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

"हमलोग तो पहले से मान कर चल रहे हैं. पारिवारिक पार्टियों का कोई मतलब है क्या. आजकल लोग खुद को, अपने परिवार को और बाल बच्चे को किसी को जहां पहुंचाते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं होना चाहिए. लेकिन कई दल इसी कदम पर चले गए. अभी भले कुछ दिन के लिए वह रह जाये, लेकिन कुछ दिन के बाद उनका सरवाइवल संभव नहीं है."- नीतीश कुमार,सीएम,बिहार

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री जागरुकता अभियान की भी शुरुआत की. उन्होंने नशामुक्ति की मुहिम में मद्यनिषेध प्रचार-प्रसार अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर 7 घंटे तक मैराथन समीक्षा की थी. उन्होंने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया था.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: नशा मुक्ति दिवस (Bihar Drug Addiction Day 2021) पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए पारिवारिक पार्टियों (Nepotism In Bihar Politics) को लेकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि बिहार की राजनीति में कई पार्टियां परिवार को लेकर ही चल रही है, लेकिन बहुत दिनों तक ऐसी पार्टियां सरवाइव करेगी, यह संभव नहीं है. कई लोग अपने परिवार और बाल बच्चों को पार्टियों में जगह दे रहे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. पीएम और सीएम दोनों ने कांग्रेस के साथ ही लालू यादव (Nitish Kumar Attack on lalu yadav ) पर भी इस बयान के जरिए निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- संविधान दिवस: कैरेक्टर खो चुके दल कैसे करेंगे लोकतंत्र की रक्षा:पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते हैं. संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारिवारिक पार्टियों (PM Modi On Nepotism Politics) को संविधान के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बताया. पीएम के इसी बयान का नीतीश कुमार ने समर्थन किया है.

नेपोटिज्म पार्टियों पर CM का बयान

ये भी पढ़ें- मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

पीएम ने कहा 'देश में एक संवैधानिक लोकतांत्रिक परंपरा है और इसमें राजनीतिक दलों का अपना एक महत्व है. राजनीतिक दल भी हमारे संविधान की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रमुख माध्यम हैं, लेकिन संविधान की भावना को चोट तब पहुंचती है, जब राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो देते हैं.' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो दल स्वयं लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हो, वह लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें: दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित शपथ ग्रहण के मुख्य समारोह में मौजूद लोगों समेत सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों को शपथ दिलाई है. नशा मुक्ति दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के बातों का समर्थन किया. परिवारवाद (CM Statement On Nepotism) और ऐसी पार्टियों पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

"हमलोग तो पहले से मान कर चल रहे हैं. पारिवारिक पार्टियों का कोई मतलब है क्या. आजकल लोग खुद को, अपने परिवार को और बाल बच्चे को किसी को जहां पहुंचाते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं होना चाहिए. लेकिन कई दल इसी कदम पर चले गए. अभी भले कुछ दिन के लिए वह रह जाये, लेकिन कुछ दिन के बाद उनका सरवाइवल संभव नहीं है."- नीतीश कुमार,सीएम,बिहार

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री जागरुकता अभियान की भी शुरुआत की. उन्होंने नशामुक्ति की मुहिम में मद्यनिषेध प्रचार-प्रसार अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर 7 घंटे तक मैराथन समीक्षा की थी. उन्होंने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया था.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.