पटना: कृषि कानून के विरोध में विपक्ष द्वारा आज मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा है और कहा है कि मानव श्रंखला की शुरुआत तो हमने की थी. लेकिन विपक्ष उसे मान नहीं रहा था. लेकिन अब उन्हें इस मानव कतार का महत्व पता चल रहा है.
कृषि कानून को लेकर आंदोलन
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून को लेकर देशभर के किसानों का आंदोलन करते हुए 2 माह से ऊपर हो गए हैं. किसानों के पक्ष में लगातार आरजेडी आवाज उठा रही है और आज एक बार फिर से कृषि कानून के विरोध में बिहार में विपक्ष मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनका अपना कार्यक्रम है, उस पर हम कुछ नहीं बोल सकते.
"बिहार में सबसे पहले मानव श्रृंखला बनाने की शुरुआत हमने ही की थी. हर किसी को अपना अपना कार्यक्रम आयोजित करने का हक है. कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा कि आखिर इसका आयोजन क्यों किया जाता है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश में सबसे ज्यादा, ये राज्य रह गए पीछे
फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा
वहीं बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा होने वाली है. जिस पर शिक्षा विभाग परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को जूता-मोजा पहनकर नहीं आने की इजाजत दी है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ठंड पड़ रही है. आपदा विभाग भी तैयार है और जब बच्चों का स्कूल खुल रहा है तो, विभाग अपनी पूरी तैयारी भी कर रहा है.