ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर, जरासंध महोत्सव का किया उद्घाटन - Nitish Kumar participates in Jarasandha Mahotsav

Jarasandha Mahotsav in Rajgir: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जरासंघ जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सम्राट जरासंध की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद सीएम ने परंपरागत ध्वजारोहण भी किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 12:55 PM IST

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने मगध सम्राट महाराजा जरासंध के 5226वें जन्मोत्सव पर आयोजित 'जरासंध महोत्सव 2023' का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री @Shrawon_Nalanda जी एवं सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। pic.twitter.com/KjyBZY0VHw

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के राजगीर में जरासंध महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर में हैं. सीएम ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया है. मगध सम्राट महाराज जरासंघ के 5226 वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान आयोजकों की ओर से सीएम को सम्राट जरासंध की प्रतिमा और गदा भेंट की गई.

सीएम के साथ ये मंत्री मौजूद: राजगीर के महाराजा जरासंध मंदिर के पास महोत्सव का आयोजन है. कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी शामिल हुए. इसके अलावे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद रहे.

राजगीर में जरासंध महोत्सव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा और नालंदा के राजगीर में यह बड़ा कार्यक्रम है. पर्यटकों को लुभाने के लिए भी लगातार बिहार सरकार की ओर से कोशिश हो रही है. इसलिए इस बार भव्य तरीके से जरासंघ की जयंती मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरासंघ महोत्सव के आयोजन को लेकर पहले भी राजगीर का दौरा कर चुके हैं. अपनी देखरेख में ही पूरा आयोजन करवा रहे हैं. कार्यक्रम को सूचना जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव भी किया जाएगा.

कौन थे जरासंध?: राजा बृहद्रश के पुत्र जरासंध मगध के सम्राट थे. दो माताओं के कोख से उनके शरीर के दो हिस्सों का जन्म हुआ था. बाद में जरा नाम की आसुरी के हाथ लगाने पर दोनों हिस्सा एक हुए थे. इसलिए उनका नाम जरासंध रखा गया. जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया और कृष्ण से पराजित हुए. बाद में भीम के हाथों उनका वध हुआ था. जरासंध की दोनों बेटियों से कंस का विवाह हुआ था.

ये भी पढ़ें: यूपी के बाद अब बिहार में भी हलाल सर्टिफिकेट पर लगेगी रोक? , गिरिराज सिंह ने लिखा सीएम नीतीश को पत्र

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने मगध सम्राट महाराजा जरासंध के 5226वें जन्मोत्सव पर आयोजित 'जरासंध महोत्सव 2023' का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री @Shrawon_Nalanda जी एवं सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। pic.twitter.com/KjyBZY0VHw

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के राजगीर में जरासंध महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर में हैं. सीएम ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया है. मगध सम्राट महाराज जरासंघ के 5226 वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान आयोजकों की ओर से सीएम को सम्राट जरासंध की प्रतिमा और गदा भेंट की गई.

सीएम के साथ ये मंत्री मौजूद: राजगीर के महाराजा जरासंध मंदिर के पास महोत्सव का आयोजन है. कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी शामिल हुए. इसके अलावे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद रहे.

राजगीर में जरासंध महोत्सव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा और नालंदा के राजगीर में यह बड़ा कार्यक्रम है. पर्यटकों को लुभाने के लिए भी लगातार बिहार सरकार की ओर से कोशिश हो रही है. इसलिए इस बार भव्य तरीके से जरासंघ की जयंती मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरासंघ महोत्सव के आयोजन को लेकर पहले भी राजगीर का दौरा कर चुके हैं. अपनी देखरेख में ही पूरा आयोजन करवा रहे हैं. कार्यक्रम को सूचना जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव भी किया जाएगा.

कौन थे जरासंध?: राजा बृहद्रश के पुत्र जरासंध मगध के सम्राट थे. दो माताओं के कोख से उनके शरीर के दो हिस्सों का जन्म हुआ था. बाद में जरा नाम की आसुरी के हाथ लगाने पर दोनों हिस्सा एक हुए थे. इसलिए उनका नाम जरासंध रखा गया. जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया और कृष्ण से पराजित हुए. बाद में भीम के हाथों उनका वध हुआ था. जरासंध की दोनों बेटियों से कंस का विवाह हुआ था.

ये भी पढ़ें: यूपी के बाद अब बिहार में भी हलाल सर्टिफिकेट पर लगेगी रोक? , गिरिराज सिंह ने लिखा सीएम नीतीश को पत्र

Last Updated : Nov 23, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.