ETV Bharat / state

बजट लोककल्याणकारी..बिहार के आर्थिक विकास को मिलेगी गति: CM नीतीश

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:44 PM IST

बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad) ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. कोरोना संकट के दौर में भी बजट का आकार बढ़ाया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया (CM Nitish said budget will give impetus to development) दी है. पढ़े पूरी खबर..

नीतीश  कुमार
नीतीश कुमार

पटनाः प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया (CM Nitish Kumar on Bihar budget 2022) दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी भी है. यह एक विकासशील बजट है जिससे विकास दर को और गति मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- RJD की तुलना में नीतीश के शासनकाल में बढ़ता गया बिहार के बजट का आकार, जानिए 2005 से अबतक का हाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 के कुल बजट का आकार 237691.1885 करोड़ रुपये हैं. जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 100230.25 करोड़ रुपए एवं स्थापना और प्रतिबद्ध में 137460.94 करोड़ रूपए दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 2 लाख 37691 करोड़ 91 लाख रुपये का बजट पेश

मुख्यमंत्री ने कहा इस बजट में शिक्षा विभाग के लिए उन 39191.87 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग के लिए 16134.39 करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास के लिए 15456.47 करोड़ रुपए, गृह विभाग के लिए 14372.76 करोड़ रुपये और ऊर्जा विभाग के लिए 11475.97 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में RJD विधायकों का प्रदर्शन, पूछा- 'बजट के पैसे खर्च क्यों नही करती सरकार?'

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट से कुल प्राप्ति 237891.94 करोड़ रूपए अनुमानित है. वर्ष 2022-23 का अनुमानित से राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 745310 करोड़ रुपए है और 2022-23 का अनुमानित राजस्व बचत 4747.84 करोड़ रुपए है.

इसे भी पढ़ें- जानिए... कैसे तैयार होता है बिहार सरकार का बजट... क्या है प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में पूंजीगत व्यय 11% अधिक है. इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी और आधारभूत संरचना का भी सृजन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान बजट छह सूत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं उद्योग में निवेश, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र ,आधारभूत संरचना (ग्रामीण एवं शहरी) और विभिन्न वर्गों के कल्याण पर आधारित है जो राज्य सरकार का लक्ष्य है.

इस बजट में पूर्व से चली आ रही सात निश्चय एक की योजनाओं को पूर्ण करने तथा सात निश्चय कि निर्धारित योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए राशि की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी समुदाय एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया (CM Nitish Kumar on Bihar budget 2022) दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी भी है. यह एक विकासशील बजट है जिससे विकास दर को और गति मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- RJD की तुलना में नीतीश के शासनकाल में बढ़ता गया बिहार के बजट का आकार, जानिए 2005 से अबतक का हाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 के कुल बजट का आकार 237691.1885 करोड़ रुपये हैं. जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 100230.25 करोड़ रुपए एवं स्थापना और प्रतिबद्ध में 137460.94 करोड़ रूपए दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 2 लाख 37691 करोड़ 91 लाख रुपये का बजट पेश

मुख्यमंत्री ने कहा इस बजट में शिक्षा विभाग के लिए उन 39191.87 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग के लिए 16134.39 करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास के लिए 15456.47 करोड़ रुपए, गृह विभाग के लिए 14372.76 करोड़ रुपये और ऊर्जा विभाग के लिए 11475.97 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में RJD विधायकों का प्रदर्शन, पूछा- 'बजट के पैसे खर्च क्यों नही करती सरकार?'

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट से कुल प्राप्ति 237891.94 करोड़ रूपए अनुमानित है. वर्ष 2022-23 का अनुमानित से राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 745310 करोड़ रुपए है और 2022-23 का अनुमानित राजस्व बचत 4747.84 करोड़ रुपए है.

इसे भी पढ़ें- जानिए... कैसे तैयार होता है बिहार सरकार का बजट... क्या है प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में पूंजीगत व्यय 11% अधिक है. इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी और आधारभूत संरचना का भी सृजन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान बजट छह सूत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं उद्योग में निवेश, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र ,आधारभूत संरचना (ग्रामीण एवं शहरी) और विभिन्न वर्गों के कल्याण पर आधारित है जो राज्य सरकार का लक्ष्य है.

इस बजट में पूर्व से चली आ रही सात निश्चय एक की योजनाओं को पूर्ण करने तथा सात निश्चय कि निर्धारित योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए राशि की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी समुदाय एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.