पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना (barabanki bus accident) में बिहार के रहने वाले 8 लोगों की मौत पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें - यूपी: बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान : सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान के रूप में देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बिहार के रहने वाले घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
समुचित व्यवस्था करने का निर्देश : मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सोमवार को बाराबंकी में डबल डेकर बस का एक्सीडेंट हो गया.
बिहार से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त : बस हादसे में 8 लोगों लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में 1 महिला, एक 14 साल का बच्चा और 6 पुरुष हैं. यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उस समय हादसा हो गया जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस भिड़ गई.