बिहार में 'कोविड-App' से होगी 'होम आइसोलेशन ट्रैकिंग', सीएम नीतीश ने लॉन्च किया ऐप - HIT App Launch
घर पर रहकर कोरोना का इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप लॉन्च किया है. इससे होम आइसोलेशन में रहने वाले ऐसे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी.
पटना: बिहार सरकार ने घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप लॉन्च किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए इस एचआईटी कोविड ऐप को लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने लॉन्च किया 'विद्या वाहिनी बिहार' ऐप, 1 से 12 तक के छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई
इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज अपने घरों पर आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन मरीजों के अक्सीजन स्तर की निरंतर जांच की आवश्यकता है. इस बार के कोरोना संक्रमण में मरीजों के अक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है.
'होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल में होगी सहूलियत'
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप के आज लॉन्च होने से होम आइसोलेशन में रहने वाले ऐसे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी. स्वास्थ्य कार्यकर्ता मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और अक्सीजन स्तर जांच करेंगे और उसके आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा.
'डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में करवाया जाएगा भर्ती'
सीएम नीतीश ने ऐप लॉन्च के मौके कहा कि चिकित्सकीय जांच के दौरान जिस किसी मरीज का अक्सीजन स्तर 94 से कम पाया जाएगा, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में समय पर भर्ती करवाया जाएगा ताकि उनका इलाज समय पर शुरू हो सके.