ETV Bharat / state

Bihar News: पटना में एसडीआरएफ मुख्यालय के नये भवन का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास, 18 महीने में होगा तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा के एसडीआरएफ परिसर में 275 करोड़ की लागत से बनने वाले एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया. लगभग 275 करोड़ की लागत से 25एकड़ में बनेगा. यह भवन 18 महीने में बनकर तैयार होगा. एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था. जिसको देखते हुए बिहार सरकार यह बड़ा फैसला लिया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास
बिहटा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 8:47 PM IST

Updated : May 1, 2023, 8:50 AM IST

बिहटा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

पटना: राजधानी पटना के बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ परिसर में 275 करोड़ की लागत से बनने वाले एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास (CM laid foundation stone of SDRF headquarter building) किया. शिलान्यास के बाद सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण से संबंधित तमाम कार्यों का निरीक्षण किया. 25 एकड़ बन रहा भवन को 18 महीने में तैयार होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में एसडीआरएफ मुख्यालय के लिए 250 करोड़ से बनेगा नया भवन, सीएम करेंगे शिलन्यास

एसडीआरएफ का अपना नया प्रशिक्षण भवन: एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में अब अपना नया प्रशिक्षण भवन के अलावा कई सुविधाएं रहित नया कार्यालय बनने जा रहा है. जिसका रविवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया. इस दौरान प्रदेश के आपदा मंत्री शाहनवाज एवं मंत्री अशोक चौधरी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के अलावा जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. यहां एसडीआरएफ परिसर में भवन और प्रशिक्षण केंद्र के कमी के कारण जवानों को काफी परेशानी हो रही था.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया. 25 एकड़ बन रहे भवन को 18 महीने में तैयार होगा. एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे राज जाना पड़ता था. जिसको देखते हुए अब बिहार सरकार यह बड़ा फैसला लिया गया है."- संजय अग्रवाल ,सचिव आपदा प्रबंधन विभाग



18 महीने में बनकर तैयार होगा: बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बिहटा में पिछले कई सालों से एसडीआरएफ का मुख्यालय अस्थाई रूप से चल रहा था. जिससे काफी कुछ कमियां हो रही थी. बिहार सरकार के आपदा विभाग की तरफ से अब एसडीआरएफ परिसर में अपना भवन होगा. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया. लगभग 275 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में बनेगा भवन जो 18 महीने में बनकर तैयार होगा.

एसडीआरएफ जवान प्रशिक्षण के लिए दूसरे स्टेट जाते थे: संजय अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था. जिसको देखते हुए अब बिहार सरकार यह बड़ा फैसला लिया गया है. पटना के बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ परिसर में मुख्यालय भवन के अलावा प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही कई अन्य सुविधारहित भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर निर्माण कार्य कल से शुरू किया जाएगा.

बिहटा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

पटना: राजधानी पटना के बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ परिसर में 275 करोड़ की लागत से बनने वाले एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास (CM laid foundation stone of SDRF headquarter building) किया. शिलान्यास के बाद सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण से संबंधित तमाम कार्यों का निरीक्षण किया. 25 एकड़ बन रहा भवन को 18 महीने में तैयार होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में एसडीआरएफ मुख्यालय के लिए 250 करोड़ से बनेगा नया भवन, सीएम करेंगे शिलन्यास

एसडीआरएफ का अपना नया प्रशिक्षण भवन: एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में अब अपना नया प्रशिक्षण भवन के अलावा कई सुविधाएं रहित नया कार्यालय बनने जा रहा है. जिसका रविवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया. इस दौरान प्रदेश के आपदा मंत्री शाहनवाज एवं मंत्री अशोक चौधरी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के अलावा जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. यहां एसडीआरएफ परिसर में भवन और प्रशिक्षण केंद्र के कमी के कारण जवानों को काफी परेशानी हो रही था.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया. 25 एकड़ बन रहे भवन को 18 महीने में तैयार होगा. एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे राज जाना पड़ता था. जिसको देखते हुए अब बिहार सरकार यह बड़ा फैसला लिया गया है."- संजय अग्रवाल ,सचिव आपदा प्रबंधन विभाग



18 महीने में बनकर तैयार होगा: बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बिहटा में पिछले कई सालों से एसडीआरएफ का मुख्यालय अस्थाई रूप से चल रहा था. जिससे काफी कुछ कमियां हो रही थी. बिहार सरकार के आपदा विभाग की तरफ से अब एसडीआरएफ परिसर में अपना भवन होगा. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया. लगभग 275 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में बनेगा भवन जो 18 महीने में बनकर तैयार होगा.

एसडीआरएफ जवान प्रशिक्षण के लिए दूसरे स्टेट जाते थे: संजय अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था. जिसको देखते हुए अब बिहार सरकार यह बड़ा फैसला लिया गया है. पटना के बिहटा के दिलावरपुर में एसडीआरएफ परिसर में मुख्यालय भवन के अलावा प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही कई अन्य सुविधारहित भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर निर्माण कार्य कल से शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 1, 2023, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.