ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिले में करेंगे संवाद.. आम जनता से बातचीत के बाद लेंगे फीडबैक - Samaj Sudhar Abhiyan

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के बाद अब पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:34 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों का दौरा (CM Nitish Kumar visit to Nalanda) करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों से संवाद कर उनसे फीडबैक लेंगे. सीएम इस यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान वहां के लोगों से भी उनकी समस्याओं को सुना था.

यह भी पढ़ें - राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब

सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा: बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमतंत्री नीतीश कुमार आज अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बात दें कि इसे पहले सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत नालंदा के बख्तियारपुर पहुंचे थे. जहां वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान मानसिन रूप से कमजोर एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. लेकिन इस प्रशासनिक चूक के बाद काफी विवाद हुआ. हालांकि, इस बाद मुख्यमंत्री की नालंदा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त की गई है. मुख्यमंत्री का जनसंपर्क कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा.

मुख्यमंत्री के जनसंपर्क यात्रा को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. राज्यसभा जाने को लेकर भी कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी हालांकि मुख्यमंत्री ने इसका खंडन किया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसे ही कुछ भी छपते रहता है, हम भी देखकर आश्चर्यचकित रहते हैं.' उनके इस बयान के बाद फिलहाल ये माना जा सकता है कि वे अभी बिहार की राजनीति में ही सक्रिय रहेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री अपनी जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से लोगों को धन्यवाद भी दे रहे हैं और उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

यह भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बिहार सरकार की सौगात, जनवरी से DA 3% बढ़ा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों का दौरा (CM Nitish Kumar visit to Nalanda) करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों से संवाद कर उनसे फीडबैक लेंगे. सीएम इस यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान वहां के लोगों से भी उनकी समस्याओं को सुना था.

यह भी पढ़ें - राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब

सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा: बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमतंत्री नीतीश कुमार आज अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बात दें कि इसे पहले सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत नालंदा के बख्तियारपुर पहुंचे थे. जहां वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान मानसिन रूप से कमजोर एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. लेकिन इस प्रशासनिक चूक के बाद काफी विवाद हुआ. हालांकि, इस बाद मुख्यमंत्री की नालंदा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त की गई है. मुख्यमंत्री का जनसंपर्क कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा.

मुख्यमंत्री के जनसंपर्क यात्रा को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. राज्यसभा जाने को लेकर भी कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी हालांकि मुख्यमंत्री ने इसका खंडन किया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसे ही कुछ भी छपते रहता है, हम भी देखकर आश्चर्यचकित रहते हैं.' उनके इस बयान के बाद फिलहाल ये माना जा सकता है कि वे अभी बिहार की राजनीति में ही सक्रिय रहेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री अपनी जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से लोगों को धन्यवाद भी दे रहे हैं और उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

यह भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बिहार सरकार की सौगात, जनवरी से DA 3% बढ़ा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.