पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वृहस्पतिवार को एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में अल्पसंख्यक मंत्रालय की समीक्षा बैठक की. विभाग के मंत्री और वरीय अधिकारियों के साथ सीएम ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने योजनाओं में तेजी लाने सहित कई क्षेत्रों में अल्पसंमख्यकों के विकास के लिए दिशा-निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने प्रेजेंटेशन दिया. विभाग के योजनाओं एवं उन पर खर्च हो रही राशि के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इस मौके पर सीएम ने योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही निरंतर समीक्षा करने की बात कही.
हर जिले में बनेगा वक्फ बोर्ड का बिल्डिंग
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने हर जिले में वक्फ बोर्ड की एक बिल्डिंग बनाने का निर्देश दिया है. बिल्डिंग निर्माण के लिए वक्फ बोर्ड जमीन उपलब्ध कराएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे छात्रावास के चारों तरफ ऊंची बाउंड्री बनाने, छात्र-छात्राओं के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
-
गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 19 सितंबर 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/v3vt8OkxG4
">गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 19 सितंबर 2019
https://t.co/v3vt8OkxG4गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 19 सितंबर 2019
https://t.co/v3vt8OkxG4
अल्पसंख्यक शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर
बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सीएम ने फोकस किया है. इसके लिए शिक्षक और स्टाफ की नियुक्ति समय पर करने का विशेष जोर दिया है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मदरसों के जीर्णोद्धार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विभाग के तहत ऋण का भुगतान बढ़ाने और उसका बेहतर उपयोग करने पर परामर्श मांगा. मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया भवन का निर्माण तेजी से पूरा करने की बात कही. इस महत्वपूर्ण बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद, मुख्य सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
-
राम मंदिर पर बोले नीतीश कुमार- ऐसे मामले में प्रतिक्रिया देना उचित नहींhttps://t.co/GB7JZUpAh6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 18 सितंबर 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राम मंदिर पर बोले नीतीश कुमार- ऐसे मामले में प्रतिक्रिया देना उचित नहींhttps://t.co/GB7JZUpAh6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 18 सितंबर 2019राम मंदिर पर बोले नीतीश कुमार- ऐसे मामले में प्रतिक्रिया देना उचित नहींhttps://t.co/GB7JZUpAh6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) 18 सितंबर 2019