पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बाईपास सहित 3 स्टेट हाईवे पथ का लोकार्पण (SH Road Inauguration) करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहेंगी. वहीं बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के साथ संबंधित जिले के सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में आज अनलॉक 6 पर होगा फैसला, धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी देगी सरकार?
पथ निर्माण विभाग के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अनलॉक-6 को लेकर भी बैठक करेंगे. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में धार्मिक स्थल खोलने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके बाद शाम में 5 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक भी करेंगे.
मुख्यमंत्री आज सबसे पहले दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे. बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के अनुसार बिहिया जगदीशपुर पीरो बिहटा स्टेट हाईवे संख्या 102 का लोकार्पण होगा. 54.51 किलोमीटर पथ की लागत 504.20 करोड़ है. इसे 2 लेन में 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना के जरिये OBC वोट बैंक को साधने की कवायद!
दूसरी सड़क अमरपुर-अकबरनगर स्टेट हाईवे संख्या-85 है, यह सड़क भागलपुर मुंगेर और बांका की यातायात में मददगार साबित होगा. 10 मीटर चौड़े दो लेन सड़क की लंबाई 29.3 किलोमीटर और लागत 220.71 करोड़ है.
तीसरी सड़क होगी घोघा-पंचवाड़ा स्टेट हाईवे संख्या-84, भागलपुर एवं बांका के लिए यह बहुत ही उपयोगी होगा. इसकी लंबाई 41.11 किलोमीटर है इसकी लागत 332 करोड़ रुपये है. इसके बन जाने से भागलपुर शहर के बाहरी बाईपास की तरह भी यह काम करेगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले बहाल हो उसका राज्य का दर्जा : जदयू
चौथी सड़क बिहारीगंज बाईपास है जो उदाकिशुनगंज, मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. उदाकिशुनगंज बीरपुर स्टेट हाईवे संख्या 91 के तहत 4.5 किलोमीटर लंबे बिहारीगंज बाईपास का निर्माण हुआ है. उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजय घाट पुल के माध्यम से नवगछिया तक का संपर्क सुनिश्चित करने को लेकर एसएच-58 का 10 मीटर चौड़ीकरण का काम अक्टूबर में पूरा हो जाएगा. इसकी लागत 64.60 करोड़ है.
मुख्यमंत्री आज अनलॉक को लेकर भी फैसला लेंगे क्योंकि अभी तक बिहार में धार्मिक स्थल खोलने का फैसला नहीं हुआ है. अनलॉक-5 का आज अंतिम दिन है, जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के केस घटे हैं ऐसे में संभावना है कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थल को खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव: तेजस्वी का जलवा रहेगा बरकरार!
वहीं शाम 5 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे तो वहीं सभी मंत्री अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव के चेंबर में सुविधा अनुसार इस बैठक में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: नीतीश का लिटमस टेस्ट: पंचायत चुनाव के जरिए खोई जमीन वापस पाना चाहेगी JDU