पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्टिव मोड में दिखने लगे हैं. मुख्यमंत्री आज पटना के बिहटा स्थित सिकंदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड संख्या का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उद्यमी योजना के लाभुकों की टेक्सटाइल इकाइयों का भी शुभारंभ करेंगे और 9000 से अधिक लाभुकों को द्वितीय किस्त का वितरण भी करेंगे. उद्योग मंत्री समीर कुमार सेठ भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री आज कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटनः बिहटा में ही सीएम ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे. पटना के बिहटा में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण के केसरिया में पर्यटन की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. केसरिया स्तूप के नजदीक कुल आठ संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है. जिसके लिए 19.77 करोड़ की योजना की मुख्यमंत्री आधारशिला रखेंगे.
बिहार में विश्व का सबसे बड़ा स्तूपः केसरिया स्तूप के निकट 6.90 करोड़ की लागत से आवागमन की सुविधा का भी विकास होगा. केसरिया में विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर आदि का निर्माण भी किया जाना है. केसरिया स्तूप विश्व का सबसे बड़ा स्तूप है और यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं.
13 दिसंबर को भी योजनाओं का उद्घाटनः मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को शिव और सीतामढ़ी में भी पर्यटन की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं 14 दिसंबर को पटना में इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री का एक के बाद एक कई कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री को 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने जाना है और 24 दिसंबर को बनारस में सभा भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात का सियासत पर पड़ेगा असर, CM के सामने JDU को एकजुट रखने की चुनौती