पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड 19 से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों के बीच मास्क के वितरण का निर्देश दिया. सीएम ने संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक की प्रमुख बातें:-
- मुख्यमंत्री ने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के तनिक भी लक्षण दिखे, तो उनके परिवार या आसपास के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान पर जरूर सूचित करें.
- पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीन के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्ति की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
- समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह मास्क का वितरण शहरी क्षेत्रों में भी गरीबों के बीच अधिक से अधिक करें.
- समीक्षा बैठक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री ने संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर आइसोलेशन वार्ड और बेड की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया
- मुख्यमंत्री ने बाहर आए श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, जल्द से जल्द बनवा दें.
- मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव को वृहद पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया
- मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय के प्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान जन-जन तक चलाने का निर्देश दिया.
- मुख्यमंत्री ने भीड़ भाड़ और बाजार वाले इलाकों में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन पर जोर देने का भी निर्देश दिया.