पटना: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिकों के कल्याण के लिए राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंशदान किया. राज्यपाल फागू चौहान ने भारत की सशस्त्र सेना के सभी अधिकारियों और जवानों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है.
नीतीश कुमार को लगाया फ्लैग
अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आमिर सुबहानी ने राजभवन पहुंचकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान को विशेष दिवस का फ्लैग भी लगाया. साथ ही बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवॉलेंट फंड के लिए उनका अंशदान प्राप्त किया. आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे और नीतीश कुमार को भी फ्लैग लगाया और अंशदान लिया.
अंशदान करने की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन लैंड बेनिवॉलेंट फंड में अंशदान करने के बाद कहा कि बहादुर सैनिकों की कुर्बानियां अमर है. अपनी जान की बिना परवाह किए राष्ट्र पर आये ब्राह्य और आंतरिक संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं.
बहादुर सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अधिक से अधिक अंशदान करने की अपील की और कहा कि आपके द्वारा किया गया अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी.
वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता
राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार के लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनिवॉलेंट फंड में उदारता पूर्वक अंशदान की अपील भी की है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि इसके जरिए वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें. देश की रक्षा करने वाले सैनिकों और उनके परिजनों को मदद करना हमारा नैतिक दायित्व भी है.