पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. जिसके बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई. जिसमें तेजस्वी यादव समेत सभी मंत्री शामिल हुए. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों के एक एजेंडे पर मुहर लगी है. बता दें कि महागठबंधन सरकार की ये दूसरी कैबिनेट की बैठक है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है.
ये भी पढ़ें-नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेजप्रताप को मिला पर्यावरण विभाग
ग्रामीण विकास विभाग के एक एजेंडे पर कैबिनेट की मुहर: जल जीवन हरियाली को लेकर 2022 से 23 और 2024-25 के लिए होने वाले अनुमानित खर्च के लिए 12 हजार 568 करोड़ 97 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
महागठबंधन की सरकार में कैबिनेट बैठक: मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में है यह बैठक हुई. आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और सभी मंत्रियों को विभाग भी बांट दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में सभी का परिचय भी कराया गया. मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ एक-एक कर सभी मंत्री बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बैठक: बता दें कि इससे पहले जो कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें केवल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने मिलकर विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया था. अब पूरी कैबिनेट की बैठक हो रही है. जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. अब देखना है कि सरकार क्या कुछ फैसला लेती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ