पटना: होली की 10 दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार से विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती ने लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने आपत्ति जाहिर की है.
सीएम नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को इस पूरे मामले को देखने के लिए कहा. साथ ही प्रदेश के 11 जिलों में लागू धारा-144 को भी तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. दरअसल, सोमवार को विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती ने लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया. साथ ही परिषद में पुलिसकर्मी मास्क पहने दिखे. कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह न सिर्फ डॉक्टर बल्कि सदस्यों ने भी दी है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6426252_masks.jpg)
सीएम करेंगे अहम बैठक
कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो सप्ताह में सोमवार शाम को तीसरी बैठक करेंगे. सीएम ने विधानसभा के अपने चेंबर में पत्रकारों के साथ चर्चा में कहा कि हमने 144 धारा हटाने का आदेश दे दिया है. फिलहाल राज्य में इसकी कोई जरूरत नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच कोरोना को लेकर अफवाह नहीं फैले, इसके लिए वे फिर समीक्षा बैठक करेंगे. विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी था.