नई दिल्ली: पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी राजधानी के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके घर पर पहुंचे. दोनों ने जेटली के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भावुक दिखाई दिए.
बीजेपी के पूर्व बिहार प्रभारी रहे अरुण जेटली के निधन की खबर सुनते ही सीएम नीतीश ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. देर शाम दिल्ली के ए-44, कैलाश कालोनी पहुंचे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने जेटली के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. सीएम नीतीश ने अरुण जेटली का पार्थिव शरीर को हाथ जोड़कर नमन किया.
बिहार के कई मंत्री पहुंचे
सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
निगम बोध तट पर होगा अंतिम संस्कार
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. 9 अगस्त को गंभीर हालत मे एम्स में भर्ती हुए जेटली ने 12:07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.
-
ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/6YzltrzvG9
">ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019
https://t.co/6YzltrzvG9ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019
https://t.co/6YzltrzvG9