ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ से बढ़ी मुसीबत, तीन जिलों का दौरा करने निकले CM नीतीश - aerial survey

बिहार के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ मुसीबत बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. आज भी वे तीन जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और हालात का जायजा लेंगे...

CM Nitish Kumar aerial survey
CM Nitish Kumar aerial survey
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 1:17 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:03 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Affected Areas) का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर हालात से रुबरू हो रहे हैं. सीएम आज भी तीन बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. इस बाबवत वह पटना से निकल चुके हैं.

मंगलवार को कई इलाकों का किया सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. उन्होंने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी आदि जिलों के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया था.

इसे भी पढ़ेंः मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

सर्वेक्षण के बाद की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद विभागों के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के डीएम के के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जून में पहले कभी इतनी वर्षा नहीं हुई थी. इस बार अधिक वर्षा होने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आज हवाई सर्वेक्षण के करके हालात वस्तु स्थिति से अवगत हुये. कई जगहों पर पानी का फैलाव है. खेतों में भी पानी फैला है.

डीएम को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, जिलों की स्थिति की जानकारी लेने के बाद क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया. सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के भी अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. इस लिए लोगों की पर प्रकार से मदद करनी है.

बैठक में सीएम ने और क्या कहा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए उनकी क्षति का आकलन करने के बाद तत्काल उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी. वहीं आम लोगों से राहत शिविरों में कोरोना जांच और टीका लगवाने की अपील की. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी देखभाल की अलग व्यवस्था की जाए.

इसे भी पढ़ेंः हवाई सर्वेक्षण के बाद CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कल मिथिलांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का करेंगे एरियल सर्वे

विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी
बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार नदियों के जलस्तर की स्थिति की जानकारी दी थी. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारियों ने बाढ़ के हालात और बचाव कार्यों की जानकारी दी थी. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों के संबंध में जानकारी दी थी.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Affected Areas) का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर हालात से रुबरू हो रहे हैं. सीएम आज भी तीन बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. इस बाबवत वह पटना से निकल चुके हैं.

मंगलवार को कई इलाकों का किया सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. उन्होंने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी आदि जिलों के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया था.

इसे भी पढ़ेंः मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

सर्वेक्षण के बाद की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद विभागों के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के डीएम के के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जून में पहले कभी इतनी वर्षा नहीं हुई थी. इस बार अधिक वर्षा होने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आज हवाई सर्वेक्षण के करके हालात वस्तु स्थिति से अवगत हुये. कई जगहों पर पानी का फैलाव है. खेतों में भी पानी फैला है.

डीएम को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, जिलों की स्थिति की जानकारी लेने के बाद क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया. सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के भी अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. इस लिए लोगों की पर प्रकार से मदद करनी है.

बैठक में सीएम ने और क्या कहा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए उनकी क्षति का आकलन करने के बाद तत्काल उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी. वहीं आम लोगों से राहत शिविरों में कोरोना जांच और टीका लगवाने की अपील की. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी देखभाल की अलग व्यवस्था की जाए.

इसे भी पढ़ेंः हवाई सर्वेक्षण के बाद CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कल मिथिलांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का करेंगे एरियल सर्वे

विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी
बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार नदियों के जलस्तर की स्थिति की जानकारी दी थी. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारियों ने बाढ़ के हालात और बचाव कार्यों की जानकारी दी थी. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों के संबंध में जानकारी दी थी.

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.