पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में शुक्रवार से तीसरे पटना लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई. इस फेस्टिवल का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स ने किया है. तीन दिवसीय इस आयोजन का औपचारिक उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
तीन फरवरी तक आयोजित इस उत्सव में हर तरह के साहित्यिक आयोजन होंगे. इसमें देशभर के 85 साहित्यकार शिरकत कर रहे हैं. तीन दिनों में कुल 34 सत्र आयोजित किए जाएंगे. लिटरेचर फेस्टिवल में किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है.
फेस्टिवल के पहले दिन जेडीयू नेता पवन वर्मा ने आदी शंकराचार्य पर लिखी किताब पर चर्चा की. उन्होंने कहा हिन्दू धर्म एक जीवन शैली है, इसमें एक ही ईश्वर और एक ही रीति रिवाज है. आदी शंकरचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्मा ने कहा कि कई मायनों में उन्होंने हिन्दू धर्म को पुनर्जीवित किया है.