पटनाः पिछले एक महीने से बिहटा-आरा रूट यानि एनएच-30 पर बढ़ते जाम की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कई पुल और सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कोइलवर पुल के समानांतर बन रहे 6 लेन पुल को मार्च तक कंप्लीट करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम ने आरा-सहार टू लेन निर्माण, आरा-बक्सर फोर लेन और दानापुर-बिहटा फोर लेन के निर्माण का भी जायजा लिया.
एनएचआई के अधिकारियों को दिए कई निर्देश
दरअसल सीएम नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ गुरुवार की शाम आरा के पीरो में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान वह आरा के कोइलवर पुल के पास वह रुक गए. उन्होंने निर्माणाधीन 6 लेन पुल का औचक निरीक्षण किया. सीएम ने 254 करोड़ की लागत से बन रहे इस 6 लेन पुल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद एनएचआई के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. गौरतलब है कि डेढ़ किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 37 पाए हैं.
मार्च तक पुल का काम खत्म करने का निर्देश
सीएम ने पुल निर्माण कर रही कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड से पुल निर्माण की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मार्च तक पुल का काम खत्म कर लेने का निर्देश दिया. सीएम ने एप्रोच रोड में आ रही जमीन अधिग्रहण में दिक्कतों की भी जानकारी ली. इसे जल्द सुलझा लेने का निर्देश दिया.
आरा-सहार पथ का भी किया निरीक्षण
वहीं, आरा-सहार पथ पर भी उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को टू लेन सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का निर्देश दिया. गीले बालू लदे ट्रकों से सड़क खराब होने पर सीएम ने नाराजगी जताई और इसे ठीक करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आरा-बक्सर फोर लेन की प्रगति का भी जायजा लिया. सीएम ने आरा में बन रहे 13 किमी बाईपास रोड के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बड़हरा गुमटी के पास बन रहे आरओबी कार्य में भी तेजी लाने की बात की.
दानापुर- बिहटा फोर लेन का लिया जायजा
उधर दानापुर-बिहटा फोर लेन एलिवेटेड रोड के प्रस्तावित एलाइनमेंट का भी सीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. इस लेन के लिए डीपीआर तैयार करने के बाद भूअर्जन का काम जारी है. ये हाईवे खगौला आरओबी से दानापुर स्टेशन को आपस में जोड़ेगा. सीएम के इस अचानक हुए निरीक्षण के दौरान जिले के डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मालिक और दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार समेत तमाम छोटे बड़े अधिकारी मौजूद थे.
सुलझा ली गई है जमीन अधिग्रहण की समस्या- डीएम
सीएम के जाने के बाद डीएम कुमार रवि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 6 लेन पुल का काम काफी तेजी से चल रहा है. संभावित तिथि तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि एप्रोच रोड में जमीन अधिग्रहण की कुछ समस्या थी, जिसे सुलझा लिया गया है. अब पटना और आरा दोनों तरफ से पुल निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है.