पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर घाटों का निरीक्षण किया. छठ पर्व में व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए सीएम ने कई घाटों का जायजा लिया.
ये अधिकारी रहे मौजूद
सीएम नीतीश कुमार स्टीमर के जरिए नासीरगंज घाट से कंगन घाट तक घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव सहित कई जिले के अधिकारी मौजूद रहे.
सुरक्षा चाक-चौबंद
इस निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार को काफी सुरक्षा के बीच रखा गया. पानी में बोट के जरिए सुरक्षा गार्ड मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि अधिकारियों की सुरक्षा करते नजर आए. वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी के साथ डीजीपी और नगर आयुक्त आनंद किशोर भी मौजूद रहे.