पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मोतिहारी में एनएच 28 पर बैरिया देवी स्थान के निकट हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. सीएम ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें-शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताई शोक संवेदना
सड़क हादसे पर सीएम ने जताया शोक: मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 5-5 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. सीएम ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बिहार में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. पालीगंज में भी दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई और सरकार के लिए यह एक चुनौती बना हुआ है.
ट्रक के नीचे 6 लोग दबे: घटना के संबंध में बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से कुछ लोग बैरिया माई स्थान में दर्शन करने टेम्पू से आए थे. हालांकि, अभी तक ऑटो में सवार लोगों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. ऑटो एनएच किनारे पेड़ की छाया में खड़ा था. जिसपर बैरिया माई स्थान में पूजा करने आए सभी महिला, पुरुष और बच्चे बैठे थे.
तेज रफ्तार के कारण हादसा: इसी दौरान मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर आ रहा बालू लदा ओवर लोड ट्रक एनएच पर किसी को बचाने के चक्कर में ऑटो पर पलट गया. जिसमें ऑटो पर सवार सभी लोग दब गए. घटना के बाद मंदिर में पूजा करने आए अन्य लोगों के अलावा स्थानीय लोग दौड़कर आए. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही.
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत