आज अधिकारियों पर काफी गरम दिखे CM नीतीश, जनता दरबार में कई बार लगा दी क्लास - patna latest news
जनता दरबार में सीएम नीतीश अधिकारियों पर काफी गरम दिखे. लोगों की समस्याएं सुनने (CM Nitish listened people problems ) के क्रम में उन्होंने कई बार अधिकारियों की क्लास लगाई. पढ़ें पूरी खबर...
पटनाः जनता दरबार कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In janata Darbar) आज काफी गरम दिखे. आपदा संबंधी एक मामला आने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों को तुरंत बुला लिया और सख्त निर्देश (CM Nitish Angry On officers) दिए. पुराने और विद्यार्थियों से संबंधित मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश चौंक गए और अधिकारियों कि क्लास लगा दी.
इसे भी पढ़ें- बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स फरियाद लेकर जनता दरबार पहुंचे हैं. वे सीएम के सामने कुर्सी पर बैठे हैं. उनके आवेदन को पढ़कर सीएम नीतीश कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर रहे हैं.
"ये जो आपदा के केस आ रहे हैं. यह जो आप भेजे हैं. मामला 2018 का है. तूफान से मौत हुई है. इसे दिखवा लीजिए... चेक करवाना चाहिए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
आम तौर पर मुख्यमंत्री शिकायतों का निपटारा करने के लिए फरियादी की समस्या सुनने के बाद उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज देते हैं. लेकिन आज देखा गया है कि अधिकारियों को बुलाकर ही सामूहिक रुप से उन्हें निर्देशित कर रहे हैं. आज ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मैट्रिक प्रोत्साहन राशि संबंधी शिकायतें मिलने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा दी.
इसे भी पढ़ें- जनता दरबार में फफक पड़े बुजुर्ग, बोले- 'न बैठबो सरकार.. 15 बरस हो गए..' फिर ऑडियो हो गया बंद
सीएम ने अधिकारियों को कहा कि 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वाला आज बहुत केस आ रहा है. इसकी पूरी समीक्षा कर लीजिए और दूसरी चीज जो है मैट्रिक प्रोत्साहन राशि वाला. इन दोनों चीजों को देख लीजिए. पहली बार हम देख रहे हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वाला भी आ रहा है. इसकी समीक्षा करवाना जरूरी है. सात-आठ केस आ चुके हैं. सभी केस को देख लीजिए. सुन लिए न...'
बता दें कि सीएम कुमार ने जनता दरबार में आज जनता दरबार में आज स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभागों की समस्याओं को सुनी.
अगले सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभागों की समस्याएं सुनी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP