पटनाः विधानसभा में एनपीआर पर चर्चा करने से पहले सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकांत में मुलाकात की. बता दें कि सीएम नीतीश और तेजस्वी की यह मुलाकात लगभग 4 साल बाद हुई. खास बात यह है कि तेजस्वी यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार सदन के अंदर गए और कुछ ही मिनटों में एनपीआर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया.
महागठबंधन से अलग होने के बाद बढ़ी थी तल्खी
बता दें कि नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से अलग हुए थे. उसके बाद से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तल्खी बढ़ गई थी. राजद नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते रहे. लेकिन लंबे समय के बाद मंगलवार को सदन में चर्चा शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की.
आधे घंटे तक हुई मुलाकात
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलकर सदन के अंदर दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में एनपीआर पर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हो गया. दोनों नेताओं के बीच पहले जैसी तल्खी नहीं दिखी. इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से बात करते हुए मुस्कुराते दिखें.