पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में फरियाद अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर का एक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. उसने मुख्यमंत्री के समक्ष राजस्व अभिलेखागार में रिश्वतखोरी और बदतमीजी को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की. सीएम ने उसकी शिकायत सुन तत्काल विभागीय अधिकारी को फोन मिलाया और जांच कराने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार में फफक पड़ी महिला, बोली- हुजूर... पुलिसवाला सुनता नहीं है... इंसाफ कीजिए, CM बोले- लगाओ फोन
दरअसल, मुजफ्फरपुर का युवक जनता दरबार में सीएम के समक्ष पहुंचा. उसने बताया कि राजस्व अभिलेखागार से नकल निकालने को लेकर भारी रिश्त की मांग की जाती है. नकल निकलवाने जाने पर वहां आपके के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. यही हाल निबंधन कार्यालय का भी है. युवक ने सीएम को बताया कि वहां भी नकल निकालने के लिए जाने पर मोटी रकम की मांग की जाती है.
राजस्व अभिलेखागार में पैसे मांगा जाते हैं. वहां बिचौलियों का इकट्ठा करके रखा जाता है. बिचौलिये कहते हैं कि पैसा दीजिएगा तो नकल निकलेगा नहीं तो लिखित मिल जायेगा कि आपका पुराना या नया खतियान नष्ट हो चुका है. युवक के मुताबिक जब उसने सीएम से शिकायत करने की बात कही तो वहां कहा गया कि मुख्यमंत्री क्यों प्रधानमंत्री के पास जाओ. कोर्ट भेजने की धमकी दी जाती है.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीधे राजस्व भूमि सुधार विभाग के अधिकारी को फोन लगवाया. उन्होंने युवक द्वारा बतायी गयी बातों की जानकारी उस अधिकारी को देते हुए तत्काल जांच कराने का आदेश दिया.
बता दें कि चौथे सोमवार को सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. जनता दरबार का कार्यक्रम 11 बजे से चल रहा है.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने के निर्देश दे रखे हैं और 200 के आसपास ही लोग जनता दरबार कार्यक्रम में बुलाए जा रहे हैं. जिन्हें जनता दरबार में बुलाया जा रहा है, उनका कोरोना टेस्ट करने के साथ उनका वैक्सीनेशन भी किया जएगा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और फिर जिला प्रशासन की टीम उन्हें लेकर जनता दरबार पहुंचती है.