ETV Bharat / state

Bihar Education Department : सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना, 2 दिनों में शुरू होगी राशि देने की कवायद - Graduate Pass Girl Students Will Get 50 Thousand

नीतीश सरकार स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रुपये देती है. कई छात्राओं को इसका लाभ मिल चुका है. जिन छात्राओं को नहीं मिला है उन्हें भी जल्द मिलेगा. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें...

Etv Bharat
Dipak Kumar Education Department Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:45 PM IST

दीपक कुमार सिंह का बयान.

पटना : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में प्रति छात्रा 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में देने की पहल अगले दो दिन में शुरू हो जायेगी. यह जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी है. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 18,365 बालिकाओं को राशि दी जायेगी. अप्रैल माह के अंत तक करीब 1.60 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डालने का लक्ष्य विभाग द्वारा तय किया गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 650 करोड़ से अधिक की निर्गत कर दी है.

ये भी पढ़ें - Bihar News: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़ेंगी वोकेशनल कोर्स में पास लड़कियां, शिक्षा मंत्री बोले- CM से करेंगे बात

''पोर्टल पर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने 1.95 लाख से अधिक बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं. इनमें करीब 1.60 लाख बालिकाओं ने विभागीय पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए पंजीयन कराए हैं. रिजल्ट के अनुसार पंजीयन कराने के लिए करीब 36 हजार बालिकाएं और शेष रह गयी हैं. इन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अप्रैल तक का समय और दिया गया है. सभी बालिकाओं को जल्द राशि उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है.''- दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

जिन्होंने रिजल्ट अपलोड किया उन्हें मिल रही राशि : दीपक कुमार के अनुसार प्रोत्साहन राशि के लिए बजट अलॉट कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक जिन बालिकाओं ने पंजीयन कराये हैं, उनके आवेदनों का सत्यापन विश्वविद्यालयों से करवाया जा रहा रहा है. इसलिए क्रमश: भुगतान किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों ने 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिये एक अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक के रिजल्ट अपलोड किये हैं, अभी उन्हीं को प्रोत्साहन राशि दी गयी है.

31 मार्च 2020 से पहले स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को आहिस्ता-आहिस्ता भुगतान हो रहा है. सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि को बढ़ा दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले इस योजना के तहत स्नातक उत्पन्न करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए की राशि मिलती थी लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है.

दीपक कुमार सिंह का बयान.

पटना : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में प्रति छात्रा 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में देने की पहल अगले दो दिन में शुरू हो जायेगी. यह जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी है. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 18,365 बालिकाओं को राशि दी जायेगी. अप्रैल माह के अंत तक करीब 1.60 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डालने का लक्ष्य विभाग द्वारा तय किया गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 650 करोड़ से अधिक की निर्गत कर दी है.

ये भी पढ़ें - Bihar News: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़ेंगी वोकेशनल कोर्स में पास लड़कियां, शिक्षा मंत्री बोले- CM से करेंगे बात

''पोर्टल पर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने 1.95 लाख से अधिक बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं. इनमें करीब 1.60 लाख बालिकाओं ने विभागीय पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए पंजीयन कराए हैं. रिजल्ट के अनुसार पंजीयन कराने के लिए करीब 36 हजार बालिकाएं और शेष रह गयी हैं. इन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अप्रैल तक का समय और दिया गया है. सभी बालिकाओं को जल्द राशि उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है.''- दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

जिन्होंने रिजल्ट अपलोड किया उन्हें मिल रही राशि : दीपक कुमार के अनुसार प्रोत्साहन राशि के लिए बजट अलॉट कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक जिन बालिकाओं ने पंजीयन कराये हैं, उनके आवेदनों का सत्यापन विश्वविद्यालयों से करवाया जा रहा रहा है. इसलिए क्रमश: भुगतान किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों ने 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिये एक अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक के रिजल्ट अपलोड किये हैं, अभी उन्हीं को प्रोत्साहन राशि दी गयी है.

31 मार्च 2020 से पहले स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को आहिस्ता-आहिस्ता भुगतान हो रहा है. सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि को बढ़ा दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले इस योजना के तहत स्नातक उत्पन्न करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए की राशि मिलती थी लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.