पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि दिवंगत वीरभद्र सिंह एक प्रख्यात राजनेता और समाजसेवी थे.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक
बता दें कि दिवंगत वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वीरभद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया था. देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है.
इसे भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के बिना सूनी हुई हिमाचल की राजनीति, राजनीतिक जीवन पर डालिए एक नजर...
वीरभद्र सिंह के निधन से न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. वहीं बिहार कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भी शोक जताया है.