ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: यहां न तो कोई मुस्लिम है और ना ही कोई हिंदू, हर कोई मसौढ़ी सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई करने में जुटे - Patna News

Muslim Unity In Masaurhi: रविवार यानि 12 नवंबर को दिपावली है. उसके बाद चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. हालांकि मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई शुरू हो गई है. शुक्रवार को गंगा जमुनी तहजीब का रंग देखने को मिला. यहां न तो कोई मुस्लिम है और ना ही कोई हिंदू, हर कोई सूर्य मंदिर छठ धाम घाट की सफाई करने में जुट हुए हैं . पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 6:24 PM IST

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

पटना: मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट पर दिखा गंगा जमुनी तहजीब का रंग देखने को मिला. जहां पर हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोग हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर रहे हैं. इस घाट पर वर्षों से मुस्लिम समुदाय के लोग छठ व्रतियों के लिए घाट की साफ-सफाई करते आ रहे हैं. शुक्रवार को भी ये नजारा दिखा. मुस्लिम समुदाय के लोग झाड़ू लगाते दिखे. छठ पर्व में धर्म मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग नि:स्वार्थ भाव से हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

मसौढ़ी में छट घाट की सफाई: छठ पूजा के दौरान कई मुस्लिम युवा लड़के वालंटियर के रूप में काम करते हैं. घाट की सफाई के साथ साथ आसपास वाले रास्ते को भी पूरी तरह से स्वच्छ बनाते हैं. साफ-सफाई के माध्यम से हर बार की तरह इस बार भी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा का संदेश दिया है. बताया जाता है कि मसौढ़ी का मणिचक सूर्य मंदिर छठ काफी ऐतिहासिक और पौराणिक रही है.

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

"यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह एक महजबी संदेश है. हर साल की तरह इस वर्ष भी घाट पर गंगा जमुनी तहजीब का नजारा दिखा. मुस्लिम भाईयों ने हाथों में झाडू लेकर घाट की सफाई की." - नवल भारती, सचिव, मणिचक, सूर्य मंदिर छठ घाट, मसौढ़ी

मसौढ़ी में मुस्लिम एकता: मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर घाट के सचिव नवल भारती ने कहा कि मसौढ़ी में जब भी छठ पर्व आता है तो मुस्लिम युवक यहां पर छठ घाट के साफ-सफाई करते हैं. यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह एक महजबी संदेश है. ऐसे में सब लोगों ने कहा कि हम सब एक हैं और हर किसी के पर्व में मिलजुल का एक दूसरे का साथ देते हैं. मौके पर मोहम्मद मकसूद राजा, मोहम्मद तारीक इकबाल नवल भारती के साथ कई लोग शामिल रहे.

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

"यह सौभाग्य की बात है कि हमलोग आस्था के पर्व छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों की सफाई कर रहे हैं. रास्तों की सफाई करने के लिए हम लोग वर्षों से आते रहे हैं. हमारी गंगा जमुनी तहजीब है और हिंदुओं के इस महापर्व को भाईचारा के साथ मनाते आए हैं. इतना ही नहीं होली पर्व पर हमलोग एक साथ सेलिब्रेट करते है. " -मोहम्मद मकसूद रजा

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

chaiti chath 2023:- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिमों ने छठ व्रतियों को पिलाया नींबू-पानी का शरबत

Vande Bharat Train: दिल्ली-पटना वंदे भारत और राजधानी स्पेशल में शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानें किराया

Chhath 2023: छठ पर्व में आने वाले यात्रियों को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सादे लिवास में रहेंगे तैनात

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

पटना: मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट पर दिखा गंगा जमुनी तहजीब का रंग देखने को मिला. जहां पर हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोग हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर रहे हैं. इस घाट पर वर्षों से मुस्लिम समुदाय के लोग छठ व्रतियों के लिए घाट की साफ-सफाई करते आ रहे हैं. शुक्रवार को भी ये नजारा दिखा. मुस्लिम समुदाय के लोग झाड़ू लगाते दिखे. छठ पर्व में धर्म मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग नि:स्वार्थ भाव से हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

मसौढ़ी में छट घाट की सफाई: छठ पूजा के दौरान कई मुस्लिम युवा लड़के वालंटियर के रूप में काम करते हैं. घाट की सफाई के साथ साथ आसपास वाले रास्ते को भी पूरी तरह से स्वच्छ बनाते हैं. साफ-सफाई के माध्यम से हर बार की तरह इस बार भी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा का संदेश दिया है. बताया जाता है कि मसौढ़ी का मणिचक सूर्य मंदिर छठ काफी ऐतिहासिक और पौराणिक रही है.

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

"यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह एक महजबी संदेश है. हर साल की तरह इस वर्ष भी घाट पर गंगा जमुनी तहजीब का नजारा दिखा. मुस्लिम भाईयों ने हाथों में झाडू लेकर घाट की सफाई की." - नवल भारती, सचिव, मणिचक, सूर्य मंदिर छठ घाट, मसौढ़ी

मसौढ़ी में मुस्लिम एकता: मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर घाट के सचिव नवल भारती ने कहा कि मसौढ़ी में जब भी छठ पर्व आता है तो मुस्लिम युवक यहां पर छठ घाट के साफ-सफाई करते हैं. यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह एक महजबी संदेश है. ऐसे में सब लोगों ने कहा कि हम सब एक हैं और हर किसी के पर्व में मिलजुल का एक दूसरे का साथ देते हैं. मौके पर मोहम्मद मकसूद राजा, मोहम्मद तारीक इकबाल नवल भारती के साथ कई लोग शामिल रहे.

मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

"यह सौभाग्य की बात है कि हमलोग आस्था के पर्व छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों की सफाई कर रहे हैं. रास्तों की सफाई करने के लिए हम लोग वर्षों से आते रहे हैं. हमारी गंगा जमुनी तहजीब है और हिंदुओं के इस महापर्व को भाईचारा के साथ मनाते आए हैं. इतना ही नहीं होली पर्व पर हमलोग एक साथ सेलिब्रेट करते है. " -मोहम्मद मकसूद रजा

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

chaiti chath 2023:- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिमों ने छठ व्रतियों को पिलाया नींबू-पानी का शरबत

Vande Bharat Train: दिल्ली-पटना वंदे भारत और राजधानी स्पेशल में शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानें किराया

Chhath 2023: छठ पर्व में आने वाले यात्रियों को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सादे लिवास में रहेंगे तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.