पटना: बिहार के सरकारी स्कूल के आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अब रेडियो और टीवी (दूरदर्शन) के माध्यम से अपनी स्कूल की पढ़ाई करेंगे. लॉकडाउन की स्थिति के बाद घर बैठे ही सरकारी स्कूल के बच्चों को यह सुविधा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दी जाएगी.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 75 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं, जिसमें करीब 2 करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्रााएं हैं. इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक बच्चों की पहुंच रेडियो और दूरदर्शन तक है. ऐसे में रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से अधिक बच्चों तक सुविधा पहुंचा सकेंगे.
लॉकडाउन के समय छात्र की पढ़ाई नहीं छूटे
निदेशक संजय कुमार ने कहा कि अभिभावकों को ई-बुक और अध्ययन सामग्री की वेबलिंक भी भेजी जा रही है, जिससे इस लॉकडाउन के समय छात्र की पढ़ाई नहीं छूटे. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.
प्रत्येक अध्याय के 10 मिनट के ऑडियो-विजुअल
इधर, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की विशेष परियोजना अधिकारी रागिनी कुमारी कहती हैं कि वर्ग 9 और 10 के लिए उन्नयन मॉडल भी है. प्रत्येक अध्याय के 10 मिनट के ऑडियो-विजुअल के बाद पांच क्विज प्रश्न हैं. इसे प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन और एफएम रेडियो को पत्र भेजा जा रहा है.
दीक्षा पोर्टल की भी सुविधा
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दीक्षा पोर्टल की भी सुविधा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए की गई है. सीबीएसई की तरह बिहार बोर्ड के विद्यार्थी भी दीक्षा पोर्टल से एनसीईआरटी सिलेबस से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. यह उन बच्चों के लिए फायदेमंद होगा, जो दीक्षा पोर्टल से पढ़ाई कर सकेंगे. इस पोर्टल पर नौवीं से 12वीं तक के सारे विषयों का पूरा सिलेबस रखा गया है.