पटना: बुधवार को 11:30 बजे अस्पताल के प्रशासनिक भवन में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास न्यूरो के लिए रजिस्ट्रेशन की कतार काफी लंबी हो गई थी. कतार को सही करने की दिशा में एक सिक्योरिटी गार्ड ने कतार में खड़ी एक युवती का हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया. जिससे उसको हाथ में खरोच आ गई. इसके बाद उसके परिजन और इलाज के लिए पहुंचे कुछ अन्य युवकों ने सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- बगहा: SSB ने बाढ़ग्रस्त इलाके में लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप, निशुल्क बांटी गई दवाईयां
सुरक्षाकर्मी और परिजनों के बीच झड़प
धक्का मुक्की के बाद अस्पताल के अन्य सुरक्षाकर्मी पहुंचे और हंगामा कर रहे युवकों की लाठी से पिटाई कर दी. मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी देर हंगामा हुआ. जिसके बाद आईजीआईएमएस केंपस में मौजूद टीओपी की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. हंगामा के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर का कांच टूट गया.
ओपीडी की संख्या बढ़ाने की मांग
लोग आईजीआईएमएस में इलाज कराने के लिए ओपीडी का पर्ची कटाने के लिए सुबह 4:00 बजे से खड़े हो जाते हैं. और कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सुबह से खड़े रहते हैं और बिना ओपीडी की पर्ची कटाये वापस लौट जाते हैं. दलालों का भी यहां खूब खेल होता है और इस वजह से अक्सर परेशान होकर मरीज के परिजन आक्रोशित हो जाते हैं जिस कारण आए दिन अस्पताल में इस प्रकार की घटना देखने को मिलती है.