ETV Bharat / state

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत, सिटीएसपी के रहेंगे रडार पर

पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है. जिसकी शरुआत बुधवार से ही कर दी गई है.

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:46 PM IST

पटनाः कई दिनों तक केस पेंडिंग रखने वाले आईओ को सिटी एसपी विनय तिवारी ने रडार पर लिया है. आईओ के सुस्त रवैये की वजह से एक तरफ जहां राजधानी पटना के कई थानों में लगातार पेंडिंग केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी काफी परेशान हैं. पटना के मध्य क्षेत्र में करीब आठ हजार केस पेंडिंग पड़े है. इन केस के पीड़ित लगातार पुलिस पदाधिकारियों और आईओ से मिलकर जल्द से जल्द जांच करने की गुहार लगाते हैं. इसी बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने एक अच्छी पहल की है.

Io
IO की बढ़ सकती है मुश्किले

पेंडिंग पड़े केसों को कम किया जाए

सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कई लोग उनके पास फरियाद लेकर पहुंचते हैं और कहते है कि उनका केस काफी दिनों से पेंडिंग पड़ा है. पर आईओ केस की जांच नहीं करते. जिस कारण लोगों को बार-बार आला अधिकारी के यहां चक्कर काटने पड़ते थे. इस बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि पटना के मध्य क्षेत्र में करीब 8000 केस पेंडिंग है और उनकी प्राथमिकता है कि 1 से 2 महीने के अंदर पेंडिंग पड़े केसों की संख्या 5000 तक लाया जाए.

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत

सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम

पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है. जो जान बूझ कर काफी दिनों तक केस पेंडिंग रखते हैं उनके लिए गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यलय में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम बनाया गया है. जहां आईओ अपने केस और उससे संबंधित साक्ष्यों को तैयार करके आएंगे और यहीं केस डायरी तैयार करेंगे. जिसकी शरुआत बुधवार से ही कर दी गई है.

City SP
IO अब सिटीएसपी के रहेंगे रडार पर

पटनाः कई दिनों तक केस पेंडिंग रखने वाले आईओ को सिटी एसपी विनय तिवारी ने रडार पर लिया है. आईओ के सुस्त रवैये की वजह से एक तरफ जहां राजधानी पटना के कई थानों में लगातार पेंडिंग केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी काफी परेशान हैं. पटना के मध्य क्षेत्र में करीब आठ हजार केस पेंडिंग पड़े है. इन केस के पीड़ित लगातार पुलिस पदाधिकारियों और आईओ से मिलकर जल्द से जल्द जांच करने की गुहार लगाते हैं. इसी बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने एक अच्छी पहल की है.

Io
IO की बढ़ सकती है मुश्किले

पेंडिंग पड़े केसों को कम किया जाए

सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कई लोग उनके पास फरियाद लेकर पहुंचते हैं और कहते है कि उनका केस काफी दिनों से पेंडिंग पड़ा है. पर आईओ केस की जांच नहीं करते. जिस कारण लोगों को बार-बार आला अधिकारी के यहां चक्कर काटने पड़ते थे. इस बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि पटना के मध्य क्षेत्र में करीब 8000 केस पेंडिंग है और उनकी प्राथमिकता है कि 1 से 2 महीने के अंदर पेंडिंग पड़े केसों की संख्या 5000 तक लाया जाए.

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत

सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम

पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है. जो जान बूझ कर काफी दिनों तक केस पेंडिंग रखते हैं उनके लिए गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यलय में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम बनाया गया है. जहां आईओ अपने केस और उससे संबंधित साक्ष्यों को तैयार करके आएंगे और यहीं केस डायरी तैयार करेंगे. जिसकी शरुआत बुधवार से ही कर दी गई है.

City SP
IO अब सिटीएसपी के रहेंगे रडार पर
Intro:
ज्यादा दिनों तक केस पेंडिंग रखने वाले आई ओ अब सिटी एसपी विनय तिवारी के रडार पर आ गए हैं आयु के सुस्त रवैए की वजह से एक तरफ जहां राजधानी पटना के कई थानों में लगातार पेंडिंग केसों संख्या बढ़ती जा रही है पुलिस पदाधिकारी काफी परेशान है गौरव पटना के मध्य क्षेत्र में करीब आठ हजार केस पेंडिंग पड़े और इन केस के पीड़ित लगातार पुलिस पदाधिकारियों और आईओ मिलकर जल्द से जल्द अनुसंधान करने की गुहार लगाते हमेशा दिखते हैं और इसी बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने एक अच्छी पहल की है


Body:सिटी एसपी बिना तिवारी ने बताया कई लोग उनके पास फरियाद लेकर पहुंचते हैं कि उनका केस काफी दिनों से पेंडिंग पड़ा है और केस आईओ अनुसंधान नही कर रहा जिस कारण फरियादियों को बार बार आला अधिकारी के यहां चक्कर काटने पड़ते थे औऱ इस बात को लेकर सिटी एसपी बिना तिवारी ने बताया है पटना के मध्य क्षेत्र में करीब 8000 केस पेंडिंग है और उनकी प्राथमिकता है कि 1 से 2 महीने के अंदर पेंडिंग पड़े केसों की संख्या 5000 तक आ जाए सिटी एसपी ने पटना मध्यम रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के थानेदारो डीएसपी व केश आईओ हो को 3 दिन के अंदर पेंडिंग केस डायरी पूरी कर सिटी एसपी कार्यालय में रोकने का आदेश जारी किया है


Conclusion:पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने वैसे आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है को जान बूझ कर काफी दिनों तक केस पेंडिंग रखते है और इसके लिए गान्धीमैदान स्थित पुलिस कार्यलय के सेंट्रल इवेसिटिगेशन रूम बनाया गया है जहाँ आईओ अपने केस और उससे संबंधित साक्ष्यों को तैयार करके आएंगे और यही केस डायरी तैयार करेंगे और इसकी शरुआत बुधवार से की गई है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.