पटना: दानापुर में लंबित मुकदमों के त्वरित निष्पादन को लेकर मिल रही शिकायत के बाद अब नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम (City SP West) के तेवर तल्ख हो गए हैं. एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबित मामलों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने के कारण दानापुर थाने के 10 पुलिसकर्मियों (Policemens) का वेतन (Salary) तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. एसएसपी के इस फरमान के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें - छपरा: टीका नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर लगेगी रोक
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा की शिकायत पर की गई है. उन्होंने एसएसपी और सिटी एसपी से लिखित शिकायत की थी कि थाने के आठ पुलिस अवर निरीक्षक और दो सह अवर निरीक्षक द्वारा कांड में वांछित कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बात दें कि कांडों के लंबित रहने के कारण और अभियुक्तों का नाम व पता समेत सूची मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे अनुसंधानकर्ता द्वारा अनुसंधान के प्रति लापरवाही बरती जा रही है और वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी को लेकर सिटी एसपी ने थाने के 10 पुलिसकर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किया है.
उन पुलिसकर्मियों के नाम पुलिस अवर निरीक्षक दीना नाथ मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, अर्चना कुमारी, विपिन बिहारी, मनोज कुमार सिंह, रीना कुमारी, मुमताज अंसारी, उमरॉव सिंह, सह अवर निरीक्षक अशोक कुमार और मेघा नाथ गुप्ता हैं.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: DM ने लापरवाह तीन स्वास्थ्य कर्मियों को रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण