पटना: बिहार की राजधानी पटना में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna कर दी गई. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अंकित और मृतक युवक रोशन कुमार के बीच झगड़ा हुआ था. इसी विवाद के बाद देर शाम अंकित और उसके अन्य साथियों ने बाजार में घरकर रोशन को गोली मारी दी. घटना के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अब की जांच ये पता चला है कि दोस्त ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी
नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार की सुबह अंकित और रोशन के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इसी विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई. शाम के दौरान जब रोशन नौबतपुर थानाक्षेत्र के पलटू छितनी गांव के बाजार में था, तभी अंकित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसके शरीर में एक गोली लगी थी.
"घटना को लेकर मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें मृतक युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हमलोगों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें आरोपी अंकित कुमार और उसके अन्य साथी ही दिख रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इलाके में छापेमारी में जुटी हुई है"- राजेश कुमार, सिटी एसपी ,पश्चिम पटना
मृतक के परिवार में मचा कोहराम: उधर, होली से एक दिन पहले नौबतपुर थानाक्षेत्र के पलटू छितनी गांव के बाजार में गोलाबारी और युवक की हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है लेकिन मृतक के परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी देखने को मिल रही है.