ETV Bharat / state

क्रिसमस के मौके पर 'पादरी की हवेली' चर्च में अनुयायियों की भीड़, कैंडल जलाकर की प्रार्थना - christmas day is being celebrated in churches of patna

क्रिसमस के मौके पर पादरी की हवेली चर्च में सुरक्षा का काफी इंतजाम किया गया है. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

christmas day
christmas day
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:43 PM IST

पटना: राजधानी के सभी गिरिजाघरों में क्रिसमस-डे के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पटना सिटी के प्राचीन और ऐतिहासिक चर्च पादरी की हवेली में भी यीशु मसीह के अनुयायियों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर चर्च में कैंडल जलाकर और केक बांटकर यीशु का जन्मदिन मनाया गया.

christmas day
बालक यीशु

'पादरी की हवेली' में खूबसूरत सजावट
25 दिसंबर को बड़ा दिन कहा जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन ईसाई धर्म के ईश्वर यीशु मसीह का जन्म हुआ था. जिसके बाद से आज के दिन को ईसाई धर्म के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. राजधानी में बुधवार को यीशु का जन्मदिन सभी गिरिजाघरों में धूमधाम से मनाया गया. वहीं पटना सिटी के पादरी की हवेली चर्च में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली.

christmas day
यीशु के अनुयायी कैंडल जलाते हुए

संता ने बांटा बच्चों को टॉफियां
क्रिसमस के मौके पर पादरी की हवेली चर्च में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं चर्च में प्रभु यीशु के जन्मदिन को रात में ही मनाया गया. संता ने सभी बच्चों के बीच प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर टॉफी बांटकर खुशियां मनाई.

पादरी की हवेली चर्च में अनुयायियों की भीड़

अनुयायियों ने काटा केक
चर्च के फादर सुरेश खाखा ने बताया कि रात से ही यीशु के भक्त आने लगे हैं. चर्च में केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया. उन्होंने कहा कि भक्तों ने यीशु के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना किया.

पटना: राजधानी के सभी गिरिजाघरों में क्रिसमस-डे के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पटना सिटी के प्राचीन और ऐतिहासिक चर्च पादरी की हवेली में भी यीशु मसीह के अनुयायियों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर चर्च में कैंडल जलाकर और केक बांटकर यीशु का जन्मदिन मनाया गया.

christmas day
बालक यीशु

'पादरी की हवेली' में खूबसूरत सजावट
25 दिसंबर को बड़ा दिन कहा जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन ईसाई धर्म के ईश्वर यीशु मसीह का जन्म हुआ था. जिसके बाद से आज के दिन को ईसाई धर्म के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. राजधानी में बुधवार को यीशु का जन्मदिन सभी गिरिजाघरों में धूमधाम से मनाया गया. वहीं पटना सिटी के पादरी की हवेली चर्च में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली.

christmas day
यीशु के अनुयायी कैंडल जलाते हुए

संता ने बांटा बच्चों को टॉफियां
क्रिसमस के मौके पर पादरी की हवेली चर्च में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं चर्च में प्रभु यीशु के जन्मदिन को रात में ही मनाया गया. संता ने सभी बच्चों के बीच प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर टॉफी बांटकर खुशियां मनाई.

पादरी की हवेली चर्च में अनुयायियों की भीड़

अनुयायियों ने काटा केक
चर्च के फादर सुरेश खाखा ने बताया कि रात से ही यीशु के भक्त आने लगे हैं. चर्च में केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया. उन्होंने कहा कि भक्तों ने यीशु के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना किया.

Intro:25 दिसम्बर क्रिसमस डे के मौके पर सभी गिरजाघरो में लोगो का जन सैलाब उमड़ा,पटना सिटी स्तिथ पादरी की हवेली चर्च में भी काफी भीड़ देखा गया।सभी लोगो ने प्रभु यीसु के जन्मदिन कैंडिल जलाकर की साथ ही उनके जन्मदिन पर केक बाटकर साथ ही केक खिलाकर एक दूसरे को सेलिवरेट किया।पादरी की हवेली चर्च में कैंडिल जलाकर प्रभु यीसु से शांति के साथ मंगल कामना किया।


Body:स्टोरी:-चर्च में उमड़ी भीड़।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-25-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,25 दिसम्बर क्रिसमस डे के मौके पर राजधानी के सभी चर्चो में भीड़ देखी गई,उसी कड़ी में पटनासिटी का ऐतिहासिक प्राचीन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में श्रद्धालुओ का काफी भीड़ उमड़ी,सभी लोग प्रभु यीसु के सामने कैंडिल जलाकर उनका जन्मदिन मनाया।साथ ही एक दूसरे को केक खिलाया।क्रिसमस के मौके पर पादरी की हवेली चर्च मे सुरक्षा का काफी इंतजाम रहा लोगो को कोई परेशानी न हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमड़े लगाये गये थे।पादरी की हवेली चर्च में प्रभु यीसु के जन्मदिन मध्यरात्रि में ही मनाया गया,संता ने सभी बच्चो के बीच प्रभु यीसु के जन्मदिन के मौके पर टॉफी बाटकर खुशियां मनाई।
बाईट(सुरेश खाखा-पादरी की हवेली चर्च के फादर)


Conclusion:हैपी क्रिसमस,हैपी क्रिसमस कहकर एक दूसरे से गले मिलकर प्रभु यीसु के जन्मदिन की खुशियाँ कैरोल गीत गाकर राजधानी के सभी चर्चो में मनाया जा रहा है।गौरतलब है कि 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के मौके पर सभी गिरजाघरो में लोगो का जन सैलाब उमड़ा,पटना सिटी स्तिथ पादरी की हवेली चर्च में भी काफी भीड़ देखा गया।सभी लोगो ने प्रभु यीसु के जन्मदिन कैंडिल जलाकर की साथ ही उनके जन्मदिन पर केक बाटकर साथ ही केक खिलाकर एक दूसरे को सेलिवरेट किया।पादरी की हवेली चर्च में कैंडिल जलाकर प्रभु यीसु से शांति के साथ मंगल कामना किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.