पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है राजनीतिक दल चुनावी चौसर पर दांव भी चल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी की राजनीति ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राजनीति को उलझा दिया है. चिराग, भाजपा और वीआईपी को लेकर तो नरम है, पर जदयू और हम को लेकर गरम हैं.
तीसरी शक्ति बनने के फिराक में चिराग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच बिहार में सीधी लड़ाई है. लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी तीसरी राजनीतिक शक्ति बनने की कोशिश में है. चिराग पासवान ना तो एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही महागठबंधन से उनका कोई सरोकार है. भाजपा को लेकर भी चिराग पासवान का रुख सकारात्मक है.
जदयू के खिलाफ सीधी लड़ाई
लोक जनशक्ति पार्टी ने जदयू के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रखी है और लोक जनशक्ति पार्टी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. साथ ही लोजपा के निशाने पर हम पार्टी भी है. हम पार्टी को भी लोजपा बख्शने के मूड में नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी जदयू के खिलाफ आर पार के लड़ाई के मूड में है. लेकिन भाजपा को लेकर नरम है. पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है और चुनाव के बाद वह भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे. वीआईपी पार्टी के खिलाफ भी लोजपा के तेवर नरम हैं.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
लोक जनशक्ति पार्टी चुनावी मैदान में है और पार्टी मैं जदयू के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. पार्टी नेता और प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा है कि जहां जहां जदयू के प्रत्याशी होंगे. वहां हम अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे. वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को जो स्वीकार करेगा, वहीं एनडीए में रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं है और चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में लोजपा नेताओं को सफलता हासिल होने वाली नहीं है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
'तीसरी शक्ति के लिए कोई संभावना नहीं'
भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक है और भारी मतों के अंतर से हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी तीसरी शक्ति के लिए कोई संभावना नहीं है. कुछ अपवाद को छोड़ दें तो भाजपा और वीआईपी पार्टी को लोजपा नेता डिस्टर्ब नहीं करना चाहते है.
लोजपा ने वीआईपी पार्टी के खिलाफ ब्रह्मपुर में उम्मीदवार खड़े किए हैं. तो गोविंद गंज में पार्टी विधायक राजू तिवारी भी मैदान में हैं. लोजपा ने तरारी विधानसभा सीट पर पार्टी नेता सुनील पांडे को बीजेपी के खिलाफ टिकट देने से भी परहेज किया है.