पटना: पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने कमल हासन के बयान हिंदू आतंकवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह कमल हासन की निजी सोच हो सकती है और जहां तक सुनने में आ रहा है कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी भी उनका समर्थन कर रही है.
चिराग पासवान ने कहा कि वह अपनी पार्टी की बात करें तो लोक जनशक्ति पार्टी ने निरंतर यही बात कही है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. आतंकवाद को किसी धर्म के साथ जोड़कर ना वह देखते हैं और ना देखना चाहिए. दरअसल कमल हासन ने कहा था कि इस देश का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था.
'ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हासन'
चिराग पासवान ने कमल हासन के बयान को ओछी मानसिकता का परिचायक करार दिया है. उन्होंने कहा कि हासन के बयान से उनका कोई सरोकार नहीं है. वहीं, पटना में 16 मई को होने वाले राहुल गांधी के रोड शो के बारे में चिराग ने कहा कि राहुल गांधी का स्वागत है.
राजद परिवार को भी घेरा
लालू के खत पर चिराग पासवान ने कहा कि कहीं ना कहीं राजद और राजद परिवार के लिए लोकसभा चुनाव अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. लोकसभा का चुनाव यह निर्धारित करेगा कि राजद और उनके परिवार के सदस्यों का अस्तित्व कहां पर ठहरता है. चिराग पासवान ने कहा कि इसके पहले भी आरोप लगाया गया था कि लालू यादव को मारने की साजिश रची जा रही है. साथ ही उन्हें किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. चिराग ने कहा कि जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं 10 दिन के बाद जैसे ही चुनाव समाप्त होंगे सारी बातें अपने आप शांत हो जाएंगी.