नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना संकट के चलते देश भर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव के सामने बेबस SI ने SDO पिता को बचाने के लिए लगाई गुहार, तुरंत मिली मदद
उन्होंने लिखा कि इसी के तहत बिहार के 15 जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चिराग ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि जमुई में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए. अगर ऐसा हो जाएगा तो मेरे संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होगी.
अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स
गौरतलब है कि कोरोना काल में देश में ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. केंद्र सरकार अपने स्तर पर हर संभव कदम उठा रही है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. वायु सेना की ओर से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं. वहीं, पीएम केयर फंड से 551 अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए जाएंगे.
इन ऑक्सीजन प्लांट्स को जल्द शुरू किया जाएगा. इनके जरिए जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इन ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना के लिए पीएम केयर्स फंड से धनराशि आवंटित करने को मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें- राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर