पटना: जेएनयू विवाद फिर से एक बार देश के सुर्खियों में है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गया है. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जेएनयू में हुए घटना काफी शर्मनाक है. इसकी जांच होनी चाहिए, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
चिराग पासवान ने कहा कि राजनीतिक दल जो छात्रों को हथियार बनाते हैं, यह बहुत ही गलत बात है. छात्र सब अपने बुरा और भला सोचने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. छात्रों के माध्यम राजनीति करना गलत है. इस तरह की घटना बहुत तेजी से फैलता है. विपक्ष ऐसे मुद्दों को हथियार बनाता है. इतिहास इसे कभी माफ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में AIIMS निर्माण के ऐलान पर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
'इतिहास कभी माफ नहीं करेगा'
वहीं, लोजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष सीएए और एनपीआर को लेकर लोगों को भ्रमित किया है. एनआरसी जो अभी आने वाला नहीं है, उसे लेकर को लेकर समाज को बांटने का काम किया है. आराजकता और आग जिस तरह से वे लोग फैलाए हैं, इसे इतिहास कभी माफ नहीं करेगा.