पटना: लोकसभा रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने जमुई और हाजीपुर सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रविवार को दिए मेरे एक बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 6 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जिसमें जमुई और हाजीपुर भी शामिल है.
पढ़ें- Bihar Politics: चाचा-भतीजा में कम नहीं हुई दूरी, एक बार फिर पशुपति ने हाजीपुर सीट पर दावेदारी ठोंकी
पशुपति पारस के साथ हुई डील के सवाल पर चिराग: चिराग पासवान ने कहा कि मैं युवावस्था में भी यहां था और बुजुर्ग तक जमुई की जनता से जुड़ा रहूंगे. इसका अर्थ यह नहीं है कि हाजीपुर सीट को लेकर हमने अपनी मांग छोड़ दी है. ऐसा कुछ नहीं है. कुछ लोग इसका कुछ से कुछ अर्थ लगाते हैं. जमुई से हम 8_9 साल से सांसद हैं तो हाजीपुर से मेरा बचपन से लगाव है.
"हाजीपुर में मेरे पिताजी ने जिन कार्यों को अधूरा छोड़ा है उसको पूरा करना है. चाहते हैं कि वो काम पूरा करें इसीलिए हाजीपुर को भी साथ रखना ही है. 6 सीट पर हमको चुनाव लड़ना है और गठबंधन में सब कुछ निर्णय होगा और इसको अलग से कहना ठीक नहीं है. कौन क्या कहता है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. जमुई हो या हाजीपुर उसको लेकर हमारी जो सोच है वही रहेगी."- चिराग पासवान, जमुई सांसद
रीना पासवान हाजीपुर से लड़ सकती हैं चुनाव पर चिराग का जवाब: वहीं जब चिराग पासवान से जब पूछा गया कि आपकी मां भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं या तैयारी की जा रही है तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने मन नहीं बनाया है. सार्वजनिक जीवन में वह ऐसा नहीं करना चाहती है लेकिन फिर भी हम बातचीत कर रहे हैं. हाजीपुर से मां चुनाव लड़े मैं यही चाहता हूं और पिताजी भी ऐसा ही चाहते थे.
चिराग पासवान ने कल कही थी ये बात: दरअसल चिराग पासवान रविवार को जमुई में थे और इस दौरान जनता से बुढ़ापे तक के लिए जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए आशिर्वाद मांगा था. उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई और इसके कई मायने निकाले जाने लगे. क्योंकि चिराग पासवान लोकसभा 2024 का चुनाव हाजीपुर से लड़ने का दावा कर रहे हैं.