ETV Bharat / state

आज गया से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे चिराग पासवान - आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत

जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) आज से गया जिले से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. इस यात्रा की तैयारी को लेकर गया में कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

आशीर्वाद यात्रा पार्ट 4
आशीर्वाद यात्रा पार्ट 4
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:15 AM IST

पटना: आज से चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत भगवान बुद्ध की धरती गया से कर रहे हैं. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दो फाड़ होने के बाद चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर आम जनता का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. अब चिराग चौथे चरण के आर्शीवाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग

इस यात्रा के तीन चरण पूरा होने के बाद चौथे चरण की शुरुआत गया (Gaya) जिले से होगी. सांसद चिराग पासवान आज आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. गया में चिराग गुट के कार्यकर्ता आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. चौथे चरण में चिराग गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

गया जिले में चिराग के स्वागत के लिए सैकड़ों तोरण द्वार बनाया गया है. इसके साथ ही जहां-जहां से आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उस रूट पर बैनर लगा दिया गया है. इसकी जानकारी अतरी विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाएगी. चिराग पासवान बेलागंज प्रखंड के खनेटा के पास बाबा चौहरमल पूजा अर्चना कर इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद कोतवाली के पास मजार पर चादर चढ़ाएंगे. इस दौरान चिराग पासवान लोगों से रूबरू होंगे. यात्रा के दौरान जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत करेंगे.

आशीर्वाद यात्रा में दर्जनों हाथी, घोड़ा के साथ एक हजार से अधिक चार पहिया वाहन और करीब पांच हजार बाइक शामिल होगी. इसके अलावा इस यात्रा में जिले के लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे. यह यात्रा ऐतिहासिक होगी.

इधर प्रशासन की ओर से गया शहर के कई स्थानों पर चिराग पासवान के स्वागत में लगे बैनर को हटाया जा रहा है. लोजपा के चिराग गुट के कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो गया एसडीओ ने इसकी इजाजत लेने और भुगतान करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार लोजपा ने भुगतान कर बैनर लगाने का आदेश ले लिया है.

दरअसल, लोजपा का मानना है कि भले ही पार्टी बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में वह महज एक सीट पर सिमट कर रह गयी लेकिन वह जनता का प्यार पाने में कामयाब हुई है. चुनाव में लोजपा को 6% लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ. इसे देखते हुए चिराग पासवान आम जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

बता दें कि आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के बाद अब चौथा चरण आज से शुरू हो रहा है. प्रथम चरण में पटना से लेकर हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद उन्हें दिया है. वहीं, दूसरे चरण में मोतिहारी, बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भी भरपूर आशीर्वाद मिला. उनकी सभाओं में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में 'आशीर्वाद' लेने के दौरान बोले चिराग- सर्वदलीय बैठक नहीं, पिता के सपनों को पूरा करना पहली प्राथमिकता

पटना: आज से चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत भगवान बुद्ध की धरती गया से कर रहे हैं. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दो फाड़ होने के बाद चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर आम जनता का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. अब चिराग चौथे चरण के आर्शीवाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग

इस यात्रा के तीन चरण पूरा होने के बाद चौथे चरण की शुरुआत गया (Gaya) जिले से होगी. सांसद चिराग पासवान आज आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. गया में चिराग गुट के कार्यकर्ता आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. चौथे चरण में चिराग गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

गया जिले में चिराग के स्वागत के लिए सैकड़ों तोरण द्वार बनाया गया है. इसके साथ ही जहां-जहां से आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उस रूट पर बैनर लगा दिया गया है. इसकी जानकारी अतरी विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाएगी. चिराग पासवान बेलागंज प्रखंड के खनेटा के पास बाबा चौहरमल पूजा अर्चना कर इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद कोतवाली के पास मजार पर चादर चढ़ाएंगे. इस दौरान चिराग पासवान लोगों से रूबरू होंगे. यात्रा के दौरान जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत करेंगे.

आशीर्वाद यात्रा में दर्जनों हाथी, घोड़ा के साथ एक हजार से अधिक चार पहिया वाहन और करीब पांच हजार बाइक शामिल होगी. इसके अलावा इस यात्रा में जिले के लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे. यह यात्रा ऐतिहासिक होगी.

इधर प्रशासन की ओर से गया शहर के कई स्थानों पर चिराग पासवान के स्वागत में लगे बैनर को हटाया जा रहा है. लोजपा के चिराग गुट के कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो गया एसडीओ ने इसकी इजाजत लेने और भुगतान करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार लोजपा ने भुगतान कर बैनर लगाने का आदेश ले लिया है.

दरअसल, लोजपा का मानना है कि भले ही पार्टी बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में वह महज एक सीट पर सिमट कर रह गयी लेकिन वह जनता का प्यार पाने में कामयाब हुई है. चुनाव में लोजपा को 6% लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ. इसे देखते हुए चिराग पासवान आम जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

बता दें कि आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के बाद अब चौथा चरण आज से शुरू हो रहा है. प्रथम चरण में पटना से लेकर हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद उन्हें दिया है. वहीं, दूसरे चरण में मोतिहारी, बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भी भरपूर आशीर्वाद मिला. उनकी सभाओं में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में 'आशीर्वाद' लेने के दौरान बोले चिराग- सर्वदलीय बैठक नहीं, पिता के सपनों को पूरा करना पहली प्राथमिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.