पटनाः तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले (Violence In Tamil Nadu ) का मामला नहीं थम रहा है. बिहार सरकार के अधिकारी के बाद अब चिराग पासवान भी तमिलनाडु पहुंचे, जहां राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार के लोगों से भी मुलाकात की. सभी को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान चिराग ने राज्यपाल से मिलकर इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. चिराग ने कहा कि इस तरह की घटना से बिहार के लोग डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Migrant Laborers Attack: प्रवासी मजदूरों पर हमले का वीडियो निकला फेक, बिहार जांच दल की जांच में हुआ साफ
"इस घटना में जो भी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. तस्वीर और वीडियो की जांच कराई जाएं, इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई भी है तो दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करे. बिहार और तमिलनाडु के बीच अच्छे संबंध है, जो खराब नहीं होना चाहिए." -चिराग पासवान, सांसद, जमुई, बिहार
बिहार के लोगों से मिले चिरागः तमिलनाडु में ही चिराग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्रवाई की मांग की. चिराग ने कहा कि इस घटना के कारण जो भी हो. यह शरारती तत्वों के द्वारा किया जा रहा है. अगर इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई है. एक भी वीडियो या तस्वीर सच है तो वो गलत है. उनलोगों को भी चिह्नित किया जाना चाहिए. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. इतने अच्छे संबंध रहे हैं बिहार और तमिलनाडु में वह खराब नहीं होना चाहिए. सरकार इस मामले में कार्रवाई करे.
बिहार की सियासत में घमासानः बता दें कि तमिलनाडु की घटना को लेकर बिहार की सियासत में घमासान मचा है. विपक्ष के नेता नीतीश सरकार को दोषी मान रहे हैं. हलांकि इस घटना में कितनी सच्चाई है, इसकी रिपोर्ट आना बांकी है. बिहार सरकार ने अपने चार सदस्यीय टीम को जांच के लिए तमिलनाडु भेजी हैं, जो वहां के अधिकारियों से मिलकर घटना की जानकारी ले रहे हैं. तमिलनाडु सरकार पहले भी इस तरह की घटना को अफवाह बता चुकी है, लेकिन बिहार के लोगों में अभी भी डर बना हुआ है.
तमिलनाडु सरकार बता रही अफवाहः बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि बिहार के लोगों के साथ तमिलनाडु में मारपीट की जा रही है. हालांकि तमिलनाडु के डीजीपी भी इस खबर को अफवाह बताकर ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की घोषणा की है. इस मामले में एक नेता सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है.