पटनाः लोजपा के सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट (Chirag Paswan in Patna Airport) पर पहुंचते ही उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से काम किया है, निश्चित तौर पर जीत का यही कारण है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनने का सपना संजोए थे. अब उस सपने का क्या हुआ. उनको इसका जवाब आज देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर तंज, 'जिसके राज में शेल्टर होम जैसी घटना हो वो महिला सशक्तीकरण की बात क्या करेगा'
लोजपा(आर) के अध्यक्ष ने कहा कि यूपी चुनाव में जदयू ने जिस तरह अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे, जिस तरह पांच राज्यों के समय में ही जदयू जातीय जनगणना और विशेष राज्य के नाम पर बयानबाजी की, कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री को ऐसे समय में वो नीचा दिखाने की कोशिश कर रह थे. आज वही नीतीश कुमार चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं.
चिराग ने कहा कि अब नीतीश कुमार को लगने लगा है कि अगर वो प्रधानमंत्री को लेकर कुछ नही बोलेंगे, तो फिर उनकी सत्ता नहीं बचेगी. क्योंकि चुनाव के समय जान बूझकर जदयू के नेताओं ने कभी जातीय जनगणना और कभी विशेष राज्य के मुद्दे को लेकर जमकर नौटंकी की थी. बीजेपी को नीचा दिखाने का प्रयास किया था, जिसमें जदयू के लोग सफल नहीं हो सके. उन्होंने एनडीए में मुकेश सहनी के मुद्दे को निजी बताया और कहा कि इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP