पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे घूम रहे हैं और उनकी कृपा के लिए तरस रहे हैं.
'नरेंद्र मोदी जी के नाम का किया था विरोध'
चिराग ने ट्वीट कर कहा है कि मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे घूम रहे नीतीश कुमार जी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है. यह वहीं है, जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम का विरोध किया और आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे हैं.
-
मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूम रहे @NitishKumarजी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है।यह वहीं है जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए @narendramodiजी के नाम का विरोध किया व आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूम रहे @NitishKumarजी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है।यह वहीं है जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए @narendramodiजी के नाम का विरोध किया व आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूम रहे @NitishKumarजी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है।यह वहीं है जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए @narendramodiजी के नाम का विरोध किया व आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020
दोषियों को भेजा जाएगा जेल
चिराग ने कहा है कि खुद को बिहार का मालिक समझने वाले आदरणीय नीतीश जी को सात निश्चय के ठेकेदारों के यहां मात्र आयकर विभाग के छापे से जेल जाने का डर सता रहा है. सात निश्चय में बिहार की जनता का पैसा लूटने वाले कोई भी हो उनको हिसाब देना ही होगा. घोटाले की जांच कर दोषीयों को जेल भेजा जाएगा.
-
आदरणीय @NitishKumar जी आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं।खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता।जे॰डी॰यू॰ के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं।जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है। pic.twitter.com/M4mLM5jU0T
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @NitishKumar जी आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं।खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता।जे॰डी॰यू॰ के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं।जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है। pic.twitter.com/M4mLM5jU0T
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020आदरणीय @NitishKumar जी आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं।खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता।जे॰डी॰यू॰ के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं।जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है। pic.twitter.com/M4mLM5jU0T
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020
'बिहार की जनता सिखाएगी सबक'
आगे उन्होंने कहा है कि 15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य गिनवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख को बिहार की जनता सबक सिखाएगी. कोरोना बाढ़ पलायन रोजगार कृषि शिक्षा स्वास्थ की समस्याओं पर मौन क्यों ?
जाना पड़ेगा जेल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. चिराग पसवान का कहना अगर उनकी सरकार आती है, तो सभी सात निश्चय समेत सभी घोटालों की जा जांच होगी और इस दौरान अगर मुख्यमंत्री भी दोषी पाए गए, तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.