पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला (Chirag Paswan Attack On Nitish Government) बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल जंगलराज का दौर है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ने राज्यों की छोड़िए बिहार जेडीयू के एमएलए में असंतोष है, कभी भी टूट हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली
चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला : लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा. राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही जो यहां के लोगों ने कभी सोचा तक नहीं था. वास्तव में बिहार में डबल जंगलराज (double jungle raj in bihar) है. उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग करते हुए कहा कि बिहार में अराजक माहौल है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने की चाहत में क्या देश में अपराध देखना चाहते हैं, भ्रष्टाचार देखना चाहते हैं?
''आखिर प्रशासन क्या कर रहा है. चिराग पासवान ने राज्यपाल से आग्रह किया की इन घटनाओं का संज्ञान खुद लें और बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश केंद्र सरकार से करें. बिहार के गृह मंत्री से बिहार नहीं संभल पा रहा है इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना ही एकमात्र विकल्प बच गया है.'' - चिराग पासवान, लोजपा(रामविलास), प्रमुख
'मुख्यमंत्री हैं तो नीतीश कुमार बिहार पर भी ध्यान दें' : नीतीश के यूपी से चुनाव लडने के संबंध में पूछे जाने पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि ''जहां से लड़ना है लड़ें, लेकिन बिहार से नहीं जीत पाएंगे. जब विधायक ही नहीं जीत पाए तो एमपी खान जीतेंगे. मुख्यमंत्री हैं तो बिहार पर भी ध्यान दें.''
'बिहार JDU में टूट तय, एमएलए में है असंतोष' : अन्य राज्यों में जेडीयू के विधायकों के पार्टी छोड़ने के विषय पर चिराग पासवान ने कहा कि यह देखिए कि बिहार में विधायक कब पार्टी छोड़ते हैं? उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश के बार- बार बदलने से जेडीयू के विधायक नाराज हैं. विधायक जिनके खिलाफ जीतकर आए हैं उन्ही के साथ सरकार चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने CM नीतीश के सात निश्चय योजना पर कही ये बड़ी बात, सियासत से शादी तक की बात..