ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत पर भड़के चिराग, कहा- 'जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं तो और कौन?' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से मौत वास्तव में हत्या है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जमुई सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी शराबबंदी का समर्थन करती है, लेकिन जिस तरह से शराब पीने से मौत हो रही है, वह चिंता जनक है.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 3:20 PM IST

पटना: नालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) के बाद एक बार फिर बिहार में सियासत गरमा गई है. एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan Attack Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि वास्तव में ये मौत नहीं हत्या है.

ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम के गृह जिले नालंदा में जिस तरह से जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई है, वह मौत नहीं हत्या है और इसके जिम्मेदार ये सरकार है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से करते रहे हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून ठीक ढंग से लागू नहीं है. जगह-जगह पर प्रशासन की मिलीभगत से शराब बनाई जा रही.

देखें रिपोर्ट

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अब तो बिहार के गांव-गांव में शराब बनने लगी है. यही कारण है कि जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौत हो रही है और मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि सीएम को कम से कम जहां-जहां जहरीली शराब से मौत हो रही है, वहां जाना चाहिए और खुद स्थिति को देखना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि लोग शराब पीकर मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'

चिराग पासवान ने साफ किया कि शराबबंदी कानून का हम लोग समर्थन करते रहे हैं लेकिन इस तरह का शराबबंदी कानून जिसमें जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, वह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराब तस्कर सत्ता के संरक्षण में शराब की तस्करी कर रहे हैं और लोग मारे जा रहे हैं, आखिर इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं तो और कौन है.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में जेडीयू अकेले चुनाव लड़ रहो है, क्योंकि बीजेपी ने उन्हें कोई सीट नहीं दी तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर पर रहती है. इसी तरह से आप समझ गए होंगे कि उत्तर प्रदेश में उस पार्टी का क्या हाल होगा. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में उनका कहीं भी कोई वोट नहीं है. चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अकेले दम पर मैदान में उतरने की भी बात कही है और कहा है कि बहुत जल्द ही किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी हम घोषणा करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) के बाद एक बार फिर बिहार में सियासत गरमा गई है. एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan Attack Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि वास्तव में ये मौत नहीं हत्या है.

ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम के गृह जिले नालंदा में जिस तरह से जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई है, वह मौत नहीं हत्या है और इसके जिम्मेदार ये सरकार है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से करते रहे हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून ठीक ढंग से लागू नहीं है. जगह-जगह पर प्रशासन की मिलीभगत से शराब बनाई जा रही.

देखें रिपोर्ट

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अब तो बिहार के गांव-गांव में शराब बनने लगी है. यही कारण है कि जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौत हो रही है और मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि सीएम को कम से कम जहां-जहां जहरीली शराब से मौत हो रही है, वहां जाना चाहिए और खुद स्थिति को देखना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि लोग शराब पीकर मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'

चिराग पासवान ने साफ किया कि शराबबंदी कानून का हम लोग समर्थन करते रहे हैं लेकिन इस तरह का शराबबंदी कानून जिसमें जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, वह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराब तस्कर सत्ता के संरक्षण में शराब की तस्करी कर रहे हैं और लोग मारे जा रहे हैं, आखिर इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं तो और कौन है.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में जेडीयू अकेले चुनाव लड़ रहो है, क्योंकि बीजेपी ने उन्हें कोई सीट नहीं दी तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर पर रहती है. इसी तरह से आप समझ गए होंगे कि उत्तर प्रदेश में उस पार्टी का क्या हाल होगा. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में उनका कहीं भी कोई वोट नहीं है. चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अकेले दम पर मैदान में उतरने की भी बात कही है और कहा है कि बहुत जल्द ही किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी हम घोषणा करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.