पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीते जी रामविलास पासवान को अपमानित करते रहे, अब उनकी मौत के बाद भी वह दिवंगत नेता को अपमानित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर बोले चिराग- 'पिता को मिले भारत रत्न'
दरअसल, चिराग पासवान बिहार में विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार को लेकर मंगलवार को को पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए.
"रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर जेडीयू कोटे के मंत्री ने बड़े-बड़े दावे किए गए थे. स्मारक बनाने, प्रतिमा लगाने, रोड का नामकरण और राजकीय अवकाश की घोषणा का वादा किया गया था लेकिन इनमें से किसी एक वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीते जी रामविलास पासवान का अपमान किया और अब मरणोपरांत भी उन्हें अपमानित कर रहे हैं."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(आर)
इसे भी पढ़ें- रामविलास को श्रद्धांजलि देकर बोले लालू, 'चिराग की हरसंभव करूंगा मदद, मेरा परिवार मजबूती से साथ खड़ा रहेगा
इसके बाद चिराग ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम दिया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि रामविलास पासवान का असली उत्तराधिकारी कौन है. पार्टी के इस नाम के साथ हम बेहतर काम करेंगे. प्रभारियों की नई टीम बनाई जा रही है. विधानसभा में किसे चुनाव प्रभारी बनाया जायेगा, इसपर विचार हो रहा है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. चिराग पासवान ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का भी दावा किया.