पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस वक्त एक्ट्रेस कंगना राणावत के साथ खड़े दिख रहे हैं. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि सभी देश भक्त @KanganaTeam के साथ है. बिहारी लड़के की लड़ाई लड़ने के साथ बॉलीवुड की सच्चाई बताने पर कई लोग इनके खिलाफ हो गए हैं.
साथ देने की अपील
चिराग पासवान ने कहा कि मुंबई में रह रहे बिहारी और उत्तर भारतीय समेत सभी से अपील करता हूं कि कंगना देश की बेटी है. आज मुंबई पहुंची हैं, आप सभी इस समय इनका साथ दें.
सबने मिलकर बनाया मुम्बई
चिराग पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र भी भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाला प्रदेश है. आज कंगना के साथ जो हुआ है, वह कल पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये लोगों के साथ हो सकता है. मुम्बई को सबने मिलकर बनाया है. वह किसी अकेले की विरासत नहीं है.
मुंबई सरकार का व्यवहार निंदनीय
चिराग पासवान का मानना है कि कंगना राणावत के साथ मुंबई सरकार या बीएमसी जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह कहीं ना कहीं निंदनीय है. उन्होंने सभी देशभक्तों से अपील की है कि कंगना राणावत के सपोर्ट में हम सभी को खड़े रहने की जरूरत है. मुंबई जैसे शहर को किसी एक ने नहीं बनाया है. बल्कि सभी राज्यों से गए लोगों ने मुंबई को बनाया है.