पटना: राजधानी पटना के हर्ट कहे जाने वाले गांधी मैदान में लोगों के लिए ओपन जिम बना हुआ है. वहीं बच्चों को खेलने के लिए गांधी मैदान में ही चिल्ड्रन पार्क बना हुआ है. कोरोना काल से ये चिल्ड्रन पार्क (Children Park Is Closed) बंद पड़ा है. जिसके चलते इसकी स्थिति बदहाल (Bad Condition Of Children Park) है. लोगों के घूमने के लिए गांधी मैदान खोल दिया गया है. ओपन जिम भी खुल गया है, लेकिन चिल्ड्रन पार्क अभी तक नहीं खोला गया है.
ये भी पढ़ें:वापस लौटी राजधानी के पार्कों की खोई रौनक, परिवार के साथ पहुंच रहे लोग
गांधी मैदान में बना चिल्ड्रन पार्क काफी दिनों से बंद होने के कारण इसकी स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. पार्क में पूरी तरह से घास उग आए हैं. पाइप का पानी बह रहा है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. चिल्ड्रन पार्क में लगे झूले और अन्य उपकरण में अब जंग लगना शुरू हो गया है. वहीं बहुत सारे सामान खराब भी हो चुके हैं और टूट चुके हैं.
पटना के बाहर के लोग भी हर दिन काफी संख्या में गांधी मैदान घूमने के लिए पहुंचते हैं. यहां आने वाले लोगों की सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपये की लागत से बने चिल्ड्रन पार्क और कई काम कराए गए थे. काम कराने के बाद गांधी मैदान नए स्वरूप में दिखने लगा था, लेकिन देखरेख के अभाव में सभी बेकार हो गए हैं.
गांधी मैदान घूमने पहुंचे बिट्टू कुमार ने बताया कि लंबे समय से गांधी मैदान बंद पड़ा हुआ था, लेकिन अब लोगों के लिए गांधी मैदान को खोल दिया गया है. लेकिन बच्चों के लिए जो चिल्ड्रन पार्क बनाया गया था, वह नहीं खोला गया है. जिसका नतीजा यह हुआ कि पूरा पार्क जंगल में तब्दील हो गया है और जो सामान है वह खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार काम तो अच्छा करती है, लेकिन उसका सही तरीके से देखरेख नहीं होने के कारण वह पूरी तरह से खराब हो जाता है.
वहीं कुछ बच्चों ने बताया कि पहले चिल्ड्रन पार्क में घूमते थे, खेलते-कूदते थे लेकिन अभी पार्क बंद है. पार्क में लगा झूला और कई उपकरण खराब हो रहे हैं. बच्चों ने बताया कि पैसा भी लिया जाता है. बता दें कि गांधी मैदान में बने इस पार्क को अब तक नहीं खोला गया है. जिस कारण पार्क में लगे झूले सहित अन्य उपकरण खराब हो रहे है. पार्क की स्थिति दिनों दिन बदहाल होते जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अब वन प्रमंडल करेगा चिल्ड्रन पार्क की देखरेख, नगर निगम के हवाले जानकी उद्यान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP