पटनासिटी: गोपालपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में अनियंत्रित पिकअप वैन ने मासूम को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पिकअप वैन में तोड़फोड़ की और चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मौसी की शादी में आया था मासूम
जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग के चितकोहरा अम्बेडकर कॉलोनी निवासी पांच वर्षीय गोलू कुमार अपने परिजनों के साथ मौसी की शादी में शामिल होने आया था. जहां शादी समारोह के पहले पिकअप वैन ने मासूम को ठोकर मार दी. जिससे गोलू की मौत हो गयी और पूरा माहौल गमगीन हो गया.
ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.