मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कदाने नदी में डूबने से बच्चे की मौत (Child Drowned In kadane River In Muzaffarpur) हो गई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र (Town police station) में नदी के पाकड़ घाट के पास तीन नाबालिग नहाने गये थे. जिसमें एक बच्चा अनियंत्रित होकर डूब गया, जिससे उसकी की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला सिराजाबाद पंचायत अंतर्गत मनोहरपट्टी गांव का है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा
बच्चे की नदी में डूबने से मौत: बताया जाता है कि गांव के कदाने नदी में नहाने के लिए तीन बच्चे गये थे. जिसमें एक बच्चे को तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वह बच्चा डूबने लगा. उसके बाद अन्य साथी बाहर आकर शोर मचाने लगा. जानकारी मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हुए और जिसके बाद दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: 'चेस्ट पर थी बैंक मैनेजर की बुरी नजर, 11 लाख रुपए लूट की खुद ही रची साजिश'
मृतक की पहचान विनोद राय के पुत्र नीतीश कुमार के रुप में हुई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार, मुखिया अमर पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. सकरा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार ने कहा की मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद की राशि मुहैया कराई जाएगी.