पटनाः बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. अब मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसपी को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और सारण के डीएम और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि अवैध खनन रोकने के लिए नियमित और सघन जांच अभियान चलाएं. किस जिले में कहां-कहां अवैध खनन हो रहा है, इसे चिन्हित करें और उसे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिले ब्लैक फंगस के 39 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 174
लगातार छापेमारी करने का दिया निर्देश
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि किस थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है, यह भी चिन्हित करें. चिन्हित स्थानों पर चेक पोस्ट बनाने और लगातार छापेमारी करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है.
सीमा विवाद में ना उलझे मामला
मुख्य सचिव ने कहा है कि मामला सीमा विवाद में नहीं उलझना चाहिए. इसके लिए आपस में सामंजस्य बिठाएं. मुख्य सचिव ने चेतावनी देते हुए अधिकारियों से कहा है कि अवैध बालू खनन और परिवहन सख्ती से रुकना चाहिए. अब यह सुनने को नहीं मिले कि इस इलाके में खनन हो रहा है. यदि ऐसा हुआ तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
लगातार हो रही है कार्रवाई
बिहार में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पिछले 3 सप्ताह से लगातार कार्रवाई हो रही है. पटना समेत 6 जिलों में पिछले 20 दिनों में 155 केस दर्ज हुए हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सबसे ज्यादा केस रोहतास में दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के आवास पर बने कोविड केयर सेंटर को नहीं लेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष को मंगल पांडे ने दिया ये जवाब
जिलों में दर्ज केसों की संख्या
- रोहतास में 44
- भोजपुर में 34
- सारण में 30
- औरंगाबाद में 24
- कैमूर में 16
- पटना में 7
अब तक 290625 घनफुट से अधिक बालू की जब्ती
- रोहतास में 107390 घनफुट
- भोजपुर में 97350 घनफुट
- सहारन में 34,000 घनफुट
- कैमूर में 31750 घनफुट
- पटना में 21180 घनफुट
- औरंगाबाद में 8955 घनफुट
पिछले 20 दिनों में छापेमारी के दौरान लोगों की गिरफ्तारी
- भोजपुर में 53
- सारण में 34
- रोहतास में 28
- कैमूर में 31
- औरंगाबाद में 12
- पटना में 2 की गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें- कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे